गोहाना : स्वास्थ्य विभाग ने एनीमिया को लेकर चलाया अभियान , 34 प्रतिशत बच्चों में खून की कमी

  1. Home
  2. Breaking news

गोहाना : स्वास्थ्य विभाग ने एनीमिया को लेकर चलाया अभियान , 34 प्रतिशत बच्चों में खून की कमी

gohana


स्वास्थ्य विभाग द्वारा एनीमिया की जांच के लिए इन दिनों चलाए जा रहे अभियान में लगभग 34 प्रतिशत बच्चों में खून की कमी मिली। चार प्रतिशत बच्चे गंभीर श्रेणी में हैं जिनमें खून की मात्रा छह ग्राम से भी कम है। विभाग की टीम द्वारा अभिभावकों को बच्चों के खानपान की तरफ ध्यान देने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके साथ में भारत विकास परिषद द्वारा उपलब्ध करवाए गई चने व गुड़ की किट भी दी जा रही है।
 स्वास्थ्य विभाग द्वारा 12 जून से एनीमिया मुक्त अभियान शुरू किया था। यह अभियान 100 दिन तक चलेगा। स्वास्थ्य विभाग की टीमें गांवों और शहर के वार्डों में जाकर बच्चों के स्वास्थ्य और एनीमिया की जांच कर रही हैं। नागरिक अस्पताल गोहाना की टीम ने अपने क्षेत्र के विभिन्न गांवों में पहुंचकर दो सप्ताह में लगभग 500 बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की। 20 बच्चे ऐसे मिले जिनमें छह ग्राम से भी कम खून था। इसे गंभीर श्रेणी माना जाता है। 150 बच्चे ऐसे मिले जिनमें छह से नौ ग्राम के बीच में खून मिला, जिसे मध्यम श्रेणी में माना जाता है। मंगलवार को नागरिक अस्पताल से डा. चक्रवर्ती शर्मा, डा. अपराजिता, फार्मासिस्ट सुधीर मोर, मोनू व आशा गांव धनाना पहुंचे और वहां बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की। जिन बच्चों में खून की मात्रा कम मिली उनको चने व गुड़ के पैकेट भी दिए गए।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National