क्या सीमा हैदर बन सकती है देश के लिए खतरा , पहले पति गुलाम हैदर ने भारत सरकार को किया सतर्क

  1. Home
  2. Breaking news

क्या सीमा हैदर बन सकती है देश के लिए खतरा , पहले पति गुलाम हैदर ने भारत सरकार को किया सतर्क

seema


पाकिस्तान से गैरकानूनी तरीके से भारत आई सीमा हैदर पर उसके पति गुलाम हैदर ने एक बार फिर गंभीर आरोप लगाए हैं। गुलाम ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा है कि सीमा कोई ऐसा कारनामा भी कर सकती है, जो भारत के लिए मुश्किल का मुद्दा बन सकता है। वहीं निजी जिंदगी में भी वह सचिन को छोड़कर किसी और के साथ जा भी सकती है। इससे बच्चों के लिए नई मुश्किल खड़ी हो जाएगी। ऐसे में भारत की एजेंसियां लगातार सीमा पर नजर रखें बल्कि उसे गिरफ्तार कर जेल भेंजें। गुलाम ने कहा कि सीमा की गिरफ्तारी ही भारत के लिए सही  है। सीमा पर लगाम कसने का काम योगी आदित्यनाथ और नरेंद्र मोदी की सरकार का भी है, उनको भी इस मुद्दे की तरफ ध्यान देना  चाहिए।
गुलाम ने कहा, 'सीमा और उसके साथी जिस तरह से भारत में खुले घूम रहे हैं, वो ठीक नहीं है। सीमा एक खतरा है ये समझने की जरूरत है। सीमा किसी की भी नहीं हो सकती। ये फसाद की जड़ है। भारतीयों को मैं चेता रहा हूं कि सीमा को पकड़ा जाए और जेल भेजा जाए। सीमा को अगर गिरफ्तार नहीं किया तो ये खतरनाक हो सकती है। मैं सभी से कहना चाहता हूं कि सीमा झूठी और बेशर्म है। इसके खिलाफ मैं सबको आगाह कर रहा हूं। भारत की अवाम और अदालत से भी मैं साफ कह रहा हूं कि अगर आपने सीमा पर लगाम नहीं कसी तो ये कुछ भी कर सकती है। अब आगे कुछ हुआ तो ये ना कहना है कि मैंने नहीं बताया था।
गुलाम ने कहा, 'भारत में मेरे बच्चे बीमार हैं और उनके साथ ज्यादती हो रही है। मेरी कोशिश है कि ये वीडियो सरकार में बैठे लोगों तक पहुंचे। ताकि मेरी मदद के बारे में वह सोचें। मैं कानूनी तौर पर बच्चों की वापसी की कोशिश में लगा हूं लेकिन अभी काम नहीं बन रहा है। हालांकि मुझे उम्मीद है कि बच्चे पाकिस्तान वापस आ जाएंगे। मैं समझता हूं कि लोग इंसानियत का साथ देंगे और सीमा को जेल जाने से कोई नहीं रोक पाएगा।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National