गुरुग्राम : केंटर और रोडवेज की हुई टक्कर , चालक गंभीर रूप से घायल
हरियाणा में गुरुग्राम के बिलासपुर में रोडवेज बस और केंटर की टक्कर हो गई | हादसे में केंटर चालक अनुज गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे राहगीरों ने एम्बुलेंस के जरिए प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी बस ड्राइवर के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया। घटना दिल्ली जयपुर हाईवे पर सिधरावली फ्लाई ओवर के पास की है।
घायल केंटर चालक अनुज ने बताया कि वो कोटा ट्रांसपोर्ट नगर से केंटर में सरसों भरकर कुंडली जा रहा था, जैसे ही वो सिधरावली फ्लाई ओवर के पास पहुंचा, तो आगे चल रही हरियाणा रोडवेज के बस ड्राइवर ने अचानक ब्रेक मार दिए। जिसके कारण केंटर बस टकरा गई | हादसे में केंटर चालक की दाहिनी टांग में फ्रैंक्चर और सिर में चोट लगी। जिसके बाद राहगीरों ने घायल चालक को रेवाड़ी के मैत्रिका अस्पताल में भर्ती कराया।
रोडवेज बस में सवारियां भरी हुई थी, पुलिस ने आरोपी बस ड्राइवर से सवारियां छोड़ने के बाद थाने में पेश होने की बात कही। फिलहाल पुलिस ने यूपी के लखीमपुर खीरी जिले के निवासी अनुज की शिकायत पर आरोपी बस ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
घायल केंटर चालक अनुज ने बताया कि वो कोटा ट्रांसपोर्ट नगर से केंटर में सरसों भरकर कुंडली जा रहा था, जैसे ही वो सिधरावली फ्लाई ओवर के पास पहुंचा, तो आगे चल रही हरियाणा रोडवेज के बस ड्राइवर ने अचानक ब्रेक मार दिए। जिसके कारण केंटर बस टकरा गई | हादसे में केंटर चालक की दाहिनी टांग में फ्रैंक्चर और सिर में चोट लगी। जिसके बाद राहगीरों ने घायल चालक को रेवाड़ी के मैत्रिका अस्पताल में भर्ती कराया।
रोडवेज बस में सवारियां भरी हुई थी, पुलिस ने आरोपी बस ड्राइवर से सवारियां छोड़ने के बाद थाने में पेश होने की बात कही। फिलहाल पुलिस ने यूपी के लखीमपुर खीरी जिले के निवासी अनुज की शिकायत पर आरोपी बस ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।