गुरुग्राम : ठेके से अवैध शराब भरकर ले जा रही कार जब्त , आरोपी गिरफ्तार
हरियाणा में गुरुग्राम जिले के मानेसर में पुलिस ने एक कार से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की। साथ ही एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान राजस्थान के झुंझनू निवासी त्रिवेंद्र के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज लिया है |
घटना कासन गांव के पास की है। IMT मानेसर पुलिस को सूचना मिली थी कि G-TOWN ठेके से अवैध शराब भरकर एक स्विफ्ट कार गांव कासन की तरफ जा रही है। जिसके बाद पुलिस ने ठेके से 100 मीटर आगे ही नाकेबंदी कर कार को रुकवा लिया।
तलाशी के दौरान गाडी में भारी मात्रा में शराब पाई गई | पुलिस ने गाडी चला रहे शख्स से शराब संबंधित परमिट या कागजात मांगे, लेकिन आरोपी कोई कागजात पेश नहीं कर सका |जिसके बाद पुलिस ने कार में रखी 30 पेटी बियर और 2 पेटी अंग्रेजी शराब को जब्त कर लिया।
घटना कासन गांव के पास की है। IMT मानेसर पुलिस को सूचना मिली थी कि G-TOWN ठेके से अवैध शराब भरकर एक स्विफ्ट कार गांव कासन की तरफ जा रही है। जिसके बाद पुलिस ने ठेके से 100 मीटर आगे ही नाकेबंदी कर कार को रुकवा लिया।
तलाशी के दौरान गाडी में भारी मात्रा में शराब पाई गई | पुलिस ने गाडी चला रहे शख्स से शराब संबंधित परमिट या कागजात मांगे, लेकिन आरोपी कोई कागजात पेश नहीं कर सका |जिसके बाद पुलिस ने कार में रखी 30 पेटी बियर और 2 पेटी अंग्रेजी शराब को जब्त कर लिया।