मुजफ्फरनगर : हरिद्वार जा रही कार ट्रक में घुसी , 4 लोगो की मौत
मुजफ्फरनगर में हुए हादसे में 4 कारोबारियों की मौत हो गई। यहां दिल्ली-देहरादून हाईवे पर तेज रफ्तार कार ट्रक के पीछे घुस गई। अर्टिगा कार सवार 7 में 4 की मौके पर मौत हो गई। 3 की हालत गंभीर है। चारों मृतक अलीगढ़ के रहने वाले थे।
हादसा नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में हुआ। ट्रांसपोर्ट नगर चौकी प्रभारी मोहित कुमार ने बताया कि तीन गाड़ियों में सवार होकर अलीगढ़ के लोग हरिद्वार जा रहे थे। सबसे आगे अर्टिगा कार चल रही थी। गुरुवार सुबह करीब 5 बजे हाईवे पर कार ट्रक से जा टकराई।
हादमें में जिन 4 लोगों की मौत हुई है। उनके नाम रतन (45), भोला (31), जुगल (30) और राहुल (26) है। सभी मृतक अलीगढ़ के गोंडा गांव के रहने वाले थे। जबकि गंभीर रूप से घायल मनोज, राजू और एक अन्य को हायर सेंटर मेरठ रेफर किया गया है।
उनमे से घायल ने बताया कि हम सभी लोग हरिद्वार घूमने जा रहे थे। अलीगढ़ से रात में निकले थे। हम लोगों के साथ दो गाड़ियां और थी। हमारी गाड़ी में सात लोग थे। हम सभी आपस में दोस्त है। सुबह 5 बजे के करीब हम लोग सोने लगे थे। शायद गाड़ी चालक को भी छपकी आ गई हो।
हादसा नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में हुआ। ट्रांसपोर्ट नगर चौकी प्रभारी मोहित कुमार ने बताया कि तीन गाड़ियों में सवार होकर अलीगढ़ के लोग हरिद्वार जा रहे थे। सबसे आगे अर्टिगा कार चल रही थी। गुरुवार सुबह करीब 5 बजे हाईवे पर कार ट्रक से जा टकराई।
हादमें में जिन 4 लोगों की मौत हुई है। उनके नाम रतन (45), भोला (31), जुगल (30) और राहुल (26) है। सभी मृतक अलीगढ़ के गोंडा गांव के रहने वाले थे। जबकि गंभीर रूप से घायल मनोज, राजू और एक अन्य को हायर सेंटर मेरठ रेफर किया गया है।
उनमे से घायल ने बताया कि हम सभी लोग हरिद्वार घूमने जा रहे थे। अलीगढ़ से रात में निकले थे। हम लोगों के साथ दो गाड़ियां और थी। हमारी गाड़ी में सात लोग थे। हम सभी आपस में दोस्त है। सुबह 5 बजे के करीब हम लोग सोने लगे थे। शायद गाड़ी चालक को भी छपकी आ गई हो।