गोहाना : बदमाशों ने पिस्तौल की नोक पर एक मैकेनिक से लूटी कार , मामला दर्ज

  1. Home
  2. Breaking news

गोहाना : बदमाशों ने पिस्तौल की नोक पर एक मैकेनिक से लूटी कार , मामला दर्ज

gohana


जींद-गोहाना मार्ग स्थित बुटाना गांव के पास रविवार तड़के लगभग तीन बजे दो बदमाशों ने पिस्तौल दिखाकर मेकेनिक से उसकी कार लूटी ली। बदमाशों ने उसकी कार के सामने अपनी कार अड़ाकर उसे रुकवाया। उसके बाद दहशत फैलाने के लिए हवाई फायर किया और फिर कार लूटकर जींद की तरफ फरार गए। बरोदा थाना के अंतर्गत बुटाना चौकी में मामला दर्ज किया गया।
पानीपत मं गांव कुराड़ के अमन ने पुलिस को बताया कि वह मेकेनिक है और गाड़ियों को ठीक करता है। वह शनिवार को अपनी स्विफ्ट को लेकर पानीपत से जींद एक खराब गाड़ी को ठीक करने गया था। उसने जींद में गाड़ी को ठीक किया और उसके बाद अपनी कार में पानीपत के लिए चल पड़ा। रविवार रविवार तड़के लगभग तीन बजे वह गांव बुटाना के पास पहुंचा तो उनकी कार के सामने एक सफेद रंग की क्रेटा आई। क्रेटा को उसकी कार के सामने अड़ा दिया गया। उसने अपनी कार रोकी तो क्रेटा से दो युवक उतरकर आए। दोनों युवकों ने अपने हाथों में पिस्तौल ले रखी थी। एक बदमाश ने हवा मे फायर किया जबकि दूसरे बदमाश ने उस पर पिस्तौल तान कर कार से उतरने को कहा। वह डर के चलते कार से उतर गया। इसके बाद एक बदमाश उसकी कार में बैठा और जींद की तरफ चला गया। दूसरा युवक क्रेटा को लेकर भी उसके पीछे गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच की। बरोदा थाना के प्रभारी लाल सिंह ने कहा कि अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों की पहचान करके उनको गिरफ्तार किया जाएगा।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National