गोहाना में मोबाइल और चैन छीनने वाला निकला आहुलाना का नवीन

मोटरसाइकिल व सोने की चेन छीनने की घटना मे संलिप्त आरोपी को किया गिरफतार,न्यायालय में लिया पुलिस रिमांड पर
जिले के थाना शहर गोहाना की पुलिस ने मोटर साइकिल व सोने की चेन छीनने की घटना मे संलिप्त आरोपी को गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी नवीन उर्फ भोलू पुत्र अजमेर निवासी आहुलाना जिला सोनीपत का रहने वाला है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि गत 12 फरवरी को सुनील पुत्र इश्वर निवासी कृष्णा कालोनी गोहाना जिला सोनीपत ने थाना शहर गोहाना में शिकायत दी थी कि दिनांक 11 फरवरी को मै ड्यूटी से अपने घर जा रहा था जो रास्ते में दो लड़कों ने मेरी मोटरसाइकिल रुकवाकर मेरे साथ मारपीट करके मेरी मोटरसाइकिल और मेरे गले से 03 तोले की सोने की चैन छीन कर भाग गए। इस घटना का भारतीय दण्ड संहिता की धाराओं के अन्तर्गत थाना शहर गोहाना में अभियोग दर्ज किया गया था।
अनुसंधान टीम मे नियुक्त ASI संजीव ने अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपियो की खोजबीन करते हुये घटना मे संलिप्त आरोपी नवीन उर्फ भोलू पुत्र अजमेर निवासी आहुलाना को गिरफ्तार किया है। गिरफतार आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।