रोहतक : सस्ते आईफोन के झांसा देकर ठगे 12 हजार रूपये , इंस्टग्राम पर देखा था विज्ञापन

  1. Home
  2. Breaking news

रोहतक : सस्ते आईफोन के झांसा देकर ठगे 12 हजार रूपये , इंस्टग्राम पर देखा था विज्ञापन

rohtak


रोहतक के गुढान गांव के व्यक्ति के साथ  इंस्टाग्राम से सस्ते में आईफोन खरीदने के चक्कर में धोखाधड़ी हो गई। पुलिस के अनुसार, गांव गुढान निवासी राहुल ने बताया कि 22 अगस्त को उसके इंस्टाग्राम पर एक विज्ञापन आया था। जब उसने विज्ञानपन को देखा तो उसमें एक आईफोन था, जो कम दाम में मिल रहा था। इसके बाद उसने उस फोन को बुक किया ।सामने से बोल रहे व्यक्ति ने कहा कि पहले आपको 6150 रुपए डालने होंगे। क्योंकि कुछ दिक्कत आ गई है।

पीड़ित ने बताया कि उसने 6150 रुपए उस व्यक्ति के बताए खाते में डाल दिए। फिर उसे कहा गया कि 6100 रुपए अलग डालने हैं। 50 रुपए अलग डालने हैं। यह दिक्कत तब दूर होगी। इसलिए उसने 6150 रुपए और डाल दिए, लेकिन उसे फोन नहीं मिला। न ही उसके पैसे उसे वापस किए गए। इस तरह उससे 12 हजार 300 रुपए ठग लिए। कलानौर थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। इस मामले की जांच कर साइबर ठग का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National