हिमाचल : मध्यरात्रि में अंजनी महादेव मे फटा बादल , हुआ भारी नुकसान

  1. Home
  2. Breaking news

हिमाचल : मध्यरात्रि में अंजनी महादेव मे फटा बादल , हुआ भारी नुकसान

himachal


हिमाचल प्रदेश के मनाली में सोलंगनाला के साथ लगते अंजनी महादेव मे मध्यरात्रि बादल फट गया जिससे  पलचान में भारी नुकसान हो गया। पलचान पुल पर मलबा आने से मनाली लेह मार्ग बंद हो गया है। बादल फटने  से पलचान में एक मकान भी ढह गया। 
इसके अलावा नदी में बने एक बिजली प्रोजेक्ट को भी नुकसान हुआ है। एसडीएम मनाली रमण कुमार शर्मा रात में टीम के साथ मौके पर पहुंचे। नदी तट पर बसे लोगों को अलर्ट कराया गया। उन्होंने बताया की बाढ़ आने से भारी नुकसान हुआ है।
मौसम विज्ञान के अनुसार शिमला के कुछ भागों में आज से 31 जुलाई तक भारी बारिश का येलो अलर्ट है। वहीं, बीती रात को कई भागों में भारी बारिश हुई है। पालमपुर में 68.0, धौलाकुआं  44.0, नयनादेवी 42.6, धर्मशाला 35.4, बीबीएमबी 27.0, डलहौजी 25.0, शिमला 24.8 और चंबा में  22.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National