गोहाना : कोचिंग सेंटर का ताला तोडक़र नकदी व लैपटाप चोरी
शहर में जींद रोड स्थित कोचिंग सेंटर का ताला तोडक़र नकदी व लैपटाप चोरी कर लिया। शहर थाना गोहाना में मामला दर्ज किया गया। गांव अहमदपुर माजरा के आजाद सिंह ने पुलिस को बताया कि उसने जींद रोड पर कोचिंग सेंटर खोल रखा है। चोर रात को ताला तोडक़र कोचिंग सेंटर में घुसा। वह लैपटाप व चार हजार रुपये चोरी कर ले गया। सीसीटीवी में यह घटना कैद हो गई।