फतेहाबाद : ट्रक और कार की हुई भिड़त , युवक की मौके पर मौत

  1. Home
  2. Breaking news

फतेहाबाद : ट्रक और कार की हुई भिड़त , युवक की मौके पर मौत

fatehabad


फतेहाबाद के गांव खाराखेड़ी में जवाहर नवोदय विद्यालय के सामने हिसार से आ रही कार ट्रक के पीछे टकरा गई। सड़क हादसे में युवा मिस्त्री 27 वर्षीय गांव नंगल निवासी सोनू की मौत हो गई। मामले सदर थाना पुलिस ने परिजनों के बयान पर इत्तफाकिया मौत की कार्यवाही की है। 
गांव नंगल निवासी सोनू हिसार की ऑटो मार्किट में गाड़ियों की रिपेयरिंग का काम करता था। बताया जा रहा कि शनिवार शाम को जैन कार में फतेहाबाद की तरफ आ रहा था। जब गांव खाराखेड़ी पहुंचा तो जवाहर नवोदय विद्यालय के सामने अचानक कार के आगे पशु आ गया। जिससे कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई और नीचे जा घुसी।
टक्कर इतनी तेज थी कि सोनू गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने एंबुलेंस कंट्रोल रूम में सूचना दी। एंबुलेंस के द्वारा घायल को फतेहाबाद के नागरिक हादसा लाया गया। यहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सोनू अविवाहित था। रविवार को पुलिस ने मामले में कार्यवाही करके पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National