जोधपुर : राहगीर बुजुर्ग कबाड़ी की वीडियो बना की अपलोड , लोगो से परेशान होकर की आत्महत्या

  1. Home
  2. Breaking news

जोधपुर : राहगीर बुजुर्ग कबाड़ी की वीडियो बना की अपलोड , लोगो से परेशान होकर की आत्महत्या

jodhpur


जोधपुर में सोशल मीडिया पर वीडियो को लेकर मजाक बनाने से परेशान बुजुर्ग ने सुसाइड कर लिया। अब उनका वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने वाला इंस्टाग्राम व्लॉगर यूजर्स के निशाने पर है। वे उसे बुजुर्ग की मौत का जिम्मेदार बताते हुए सोशल मीडिया पर कमेंट कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग से युवक इतना परेशान हो गया है कि अब उसने भी जान देने की धमकी दी है। व्लॉगर ने कहा- बाबा तो गए, अब 4 और जाएंगे। 
बाड़मेर के चौहटन थाना इलाके में रहने वाले प्रतापराम (53) ने रविवार रात 8:20 बजे लोहावट (जोधपुर) में पेड़ से फंदे पर लटक कर जान दे दी थी। उनकी मौत का चौंकाने वाला कारण सामने आया। वे लोहावट में कबाड़ी का काम करते थे। चार महीने पहले सड़क से गुजरते हुए उन्हें जापानी यूट्यूबर मेगुमि और इंस्टाग्राम व्लॉगर शिवम लखारा मिले थे। उन्होंने बुजुर्ग को कहा था कि 'क्या हम आपके ठेले को धक्का दें।' तब बाबा ने कहा था- 'नहीं, बस ये बताओ, भंगार लेवणो है कांई (कबाड़ लेना है क्या)'।
ठेला खींचते प्रतापराम का शिवम ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया था। कैप्शन लिखा था- 'भंगार लेवणो है कांई (कबाड़ लेना है क्या)'। यह वीडियो तेजी से शेयर हुआ। 4 महीने में 700 से ज्यादा यूजर्स ने वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किए। ज्यादातर में प्रतापराम का मजाक बनाया गया।
राह चलते लोग उनके वीडियो बनाते और परेशान करते। प्रतापराम से जिद करते कि वे यह बोलें- 'भंगार लेवणो है कांई'। कई वीडियो में प्रतापराम चिढ़ कर लाठी लेकर लोगों के पीछे दौड़ते नजर आए। रविवार को कुछ लोग प्रतापराम का वीडियो बना रहे थे। प्रतापराम ने उन्हें लताड़ा। फिर भी लोग परेशान करते रहे। लोगों के सामने ही प्रतापराम ने लोहावट में फलोदी स्टेट हाईवे के पास ठेला छोड़कर पेड़ पर चढ़ फंदा लगाकर जान दे दी।
प्रतापराम की मौत के बाद सोशल मीडिया पर व्लॉगर शिवम लखारा को कमेंट आने लगे। इससे परेशान होकर रविवार देर रात शिवम ने छत से एक वीडियो बनाया। शिवम का यह वीडियो सोमवार शाम को सामने आया।
वीडियो में कहा- 'बाबा के सुसाइड के बाद लोगों ने उसे ट्रोल करना शुरू कर दिया है। इससे वह परेशान हो गया है। जिस समय भंगार वाले बाबा का वीडियो बनाया गया, वहां मेरे सहित 4 लोग मौजूद थे। अब भंगार वाले बाबा के पीछे बहुत-से लोग मरेंगे, चार तो हम बैठे हैं। नेकी कर दरिया में डाल, आखिर बाबा को मार ही दिया। मैंने बाबा का एक वीडियो नहीं, 200 से ज्यादा वीडियो बनाए थे। मुझे इसकी सजा मिलनी ही चाहिए। हमने वह वीडियो अचानक बनाया था। बाबा संत प्रवृत्ति के थे। मेरे वीडियो डालने के बाद जब लोगों ने उन्हें परेशान करना शुरू किया तो मैंने खूब समझाया कि ऐसा मत करो।'
लोहावट थानाधिकारी शैतानराम ने बताया- प्रतापराम के बेटे वरधा कुम्हार ने सोमवार को उनके पिता का वीडियो बनाकर परेशान करने और सुसाइड के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज करवाया है। वरधा गुजरात के डीसा में रहता है।

पुलिस ने फिलहाल वीडियो बनाने वाले कुछ युवकों को पूछताछ के लिए डिटेन कर रखा है। मामले में पूछताछ करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National