हरियाणा : पलवल में SDM ने की चाइनीज मांझे पर ठोस कार्यवाही , 46 बंडल किए जब्त

  1. Home
  2. Breaking news

हरियाणा : पलवल में SDM ने की चाइनीज मांझे पर ठोस कार्यवाही , 46 बंडल किए जब्त

palwal


हरियाणा के पलवल में सावन माह के पर्वों एवं स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर होने वाली पतंग और मांझे की बिक्री से पहले SDM ने चाइनीज मांझे के खिलाफ विशेष निरीक्षण अभियान चलाया। एसडीएम बुधवार को देर शाम अपनी टीम के साथ शहर में लगाई गई पतंग और मांझों की दुकानों पर औचक निरीक्षण करने के लिए पहुंच गए। इस दौरान एसडीएम ने अपनी टीम के साथ 46 चाइनीज मांझे के बंडलों को जब्त कर कार्रवाई के निर्देश दिए।

चाइनीज मांझों के कारण लोगों के साथ हुई दुर्घटनाएं जानलेवा साबित हुई है। इसके अलावा इन मांझों के कारण पक्षी भी चपेट में आकर घायल हो जाते है, इसलिए चाइनीज मांझे की बिक्री पर पूर्णत प्रतिबंध लगाया हुआ है। एसडीएम नरेंद्र गुप्ता ने देर शाम गुप्ता गंज, पैठ मोहल्ला, जवाहर नगर कैंप मार्केट व न्यू कॉलोनी मार्केट सहित अन्य स्थानों पर पहुंच कर पतंग व मांझा विक्रेताओं की दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान करीब डेढ़ दर्जन से अधिक दुकानों पर चाइनीज मांझाों की जांच करते हुए करीब 46 चाइनीज मांझे के बंडलों को जब्त किया।
उन्होंने बताया कि इस प्रकार के मांझे एनजीटी के आदेशों के तहत पूरी तरह से प्रतिबंधित है। उन्होंने कहा कि यदि कोई दुकानदार चाइनीज मांझों को बेचता हुआ पाया गया, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम ने आमजन से भी अपील करते हुए कहा कि यदि कोई चाइनीज मांझा बेच रहा है, तो वे इसकी सूचना प्रशासन को फोन नंबर 01275-298160 पर कॉल कर अवश्य दें, ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जा सके। साथ ही उन्होंने अभिभावकों से भी अपील करते हुए कहा है कि वे अपने बच्चों को चाइनीज मांझे का प्रयोग करने से रोकें और दुकानदार भी चाइनीज मांझा की बिक्री न करें और इस अभियान में जिला प्रशासन का सहयोग करें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National