हरियाणा : दो दिन बाद जारी होगी कांग्रेस की कैंडिडेट लिस्ट , अब तक 34 कैंडिडेट फाइनल

  1. Home
  2. Breaking news

हरियाणा : दो दिन बाद जारी होगी कांग्रेस की कैंडिडेट लिस्ट , अब तक 34 कैंडिडेट फाइनल

congress


हरियाणा में कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट फाइनल करने के लिए मीटिंगों का दौर जारी है। आज स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी। इसके बाद दिल्ली में शाम 6 बजे केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक होगी। जिसमें 41 सीटों पर चर्चा की जाएगी। मीटिंग में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के साथ पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्‌डा, प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान के अलावा प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया मौजूद रहेंगे।
दीपक बाबरिया ने बताया कि सोमवार को हुई CEC मीटिंग में 49 सीटों पर चर्चा हुई। 34 उम्मीदवारों के नाम फाइनल हुए। 15 नाम स्क्रीनिंग कमेटी को लौटा दिए हैं। इन पर दोबारा बातचीत की जाएगी। जो 34 नाम फाइनल हुए हैं, उनमें 22 विधायक हैं। लिस्ट 2 दिनों के भीतर जारी हो जाएगी।
महेंद्रगढ़ से विधायक राव दान सिंह और समालखा से विधायक धर्म सिंह छौक्कर के टिकट पर पेंच फंसा हुआ है। बाबरिया दोनों को टिकट देने के पक्ष में नहीं है, जबकि हुड्‌डा दोनों की पैरवी कर रहे हैं। चर्चा यह भी है कि राव दान सिंह ने बेटे अक्षत राव का नाम टिकट के लिए सामने रखा है, लेकिन फीडबैक के बाद प्रभारी उनके पक्ष में भी नहीं हैं।
कांग्रेस इस बार उन्हीं चेहरों पर दांव लगाने का सोच रही है जो उन्हें जीता सकती है । यही कारण है कि प्रत्याशियों का चयन करने में अभी तक स्क्रीनिंग कमेटी की 4 बैठकें हो चुकी हैं। CEC की बैठक होने के बाद भी 90 सीटों के लिए प्रत्याशियों की फाइनल लिस्ट नहीं बन पाई है।
बाबरिया ने खुलासा किया कि फाइनल हुए 34 नामों में 22 विधायक हैं। यानी इस बार कांग्रेस अपने 6 विधायकों का टिकट भी काट सकती है।

ये हो सकते है फाइनल कैंडिडेट 
कांग्रेस द्वारा फाइनल किए गए नामों में सबसे पहला नाम भूपेंद्र हुड्‌डा का हो सकता है। हुड्‌डा के साथ इस फाइनल उम्मीदवारों की लिस्ट में झज्जर से गीता भुक्कल, रेवाड़ी से चिरंजीव राव, बेरी से रघुबीर कादियान, रोहतक से बीबी बत्रा, नूंह से आफताब अहमद, बरौदा से इंदुराज भालू और पुन्हाना से मोहम्मद इलियास का नाम भी शामिल हो सकता है। इसके साथ ही पूर्व सीएम भजनलाल के बेटे और पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन बिश्नोई का पंचकूला से टिकट भी लगभग फाइनल माना जा रहा है।

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National