हरियाणा : IAS की मां को BJP की टिकट मिलने पर कांग्रेस ने की ECI को शिकायत
हरियाणा में IAS सुशील सारवान की मां संतोष सारवान को BJP से टिकट मिलने पर विवाद हो गया है। कांग्रेस ने इसकी शिकायत भारतीय चुनाव आयोग (ECI) और हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) से की है।
शिकायत में कहा गया है कि IAS सुशील सारवान की मां काे BJP ने अंबाला लोकसभा क्षेत्र की मुलाना विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। इस विधानसभा की सीमा कुरुक्षेत्र जिले की सीमा से लगी हुई है।
शिकायत में लिखा है कि मुलाना विधानसभा क्षेत्र का हिस्सा कुरुक्षेत्र जिले से लगता है और कुरुक्षेत्र में BJP कैंडिडेट का बेटा DC है। ऐसे में वह चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं। ECI से मांग की गई है कि इस मामले में हस्तक्षेप कर कार्रवाई की जाए।
शिकायत में कांग्रेस की तरफ से कुछ गंभीर आरोप लगाए गए हैं। आरोप है कि भाजपा की लिस्ट जारी होने के बाद से ही सुशील सारवान स्थानीय लोगों पर भाजपा को वोट देने का दबाव बना रहे हैं।
शिकायत में नियमों का हवाला देते हुए कांग्रेस ने लिखा कि "चुनाव आयोग के नियमों के अनुसार किसी भी पार्टी के प्रत्याशी के रिश्तेदार को चुनाव ड्यूटी में तैनात नहीं किया जा सकता और जिसका पिछले चुनाव में ही ट्रांसफर हुआ हो, तो वह चुनाव ड्यूटी कैसे कर सकता है। इसलिए आपसे अनुरोध है कि हरियाणा में निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए सुशील सारवान DC कुरुक्षेत्र का तुरंत प्रभाव से तबादला किया जाए"।