सोहना : BJP सांसद के कार्यालय पर लहराया कांग्रेस का झंडा , झंडा देख हलचल बढ़ी
भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा के बीजेपी सांसद की सोहना में स्थित कार्यालय शनिवार की सुबह कांग्रेस का झंडा लगा देख क्षेत्र में राजनीतिक हलचल तेज हो गई। तरह-तरह के अनुमान लगाए जा रहे है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस उम्मीदवार जितेंद्र भारद्वाज ने सांसद चौधरी धर्मवीर के इस कार्यालय को कांग्रेसी कार्यालय बनाने के लिए लिया है। उसके पश्चात इस पर कांग्रेस का झंडा लगाया गया है।
सोहना विधानसभा पर टिकट की घमासान लगातार जारी है। जहां पर भूपेंद्र हुड्डा के करीबी जितेंद्र भारद्वाज टिकट की दौड़ में है। वहीं दूसरी तरफ वरुण चौधरी व राजकमल यादव टिकट लेने की दौड़ में है। अगर सोहना विधानसभा की बात करें, तो विधानसभा चुनाव के ऐलान होने के बाद ही सियासी हलचलें काफी तेज हो चुकी हैं। सोहना में अबकी बार एक महापंचायत का आयोजन किया गया।
इसी को लेकर माना जा रहा है कि कांग्रेस अपना दाव पुराने कार्यकर्ता जितेंद्र भारद्वाज पर लगा सकती है। लेकिन वहीं दूसरी तरफ सोहना क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय की वोट भी अधिक हैं, जिस पर डॉक्टर समसुद्दीन उनके पुराने उम्मीदवार हैं।