2024 से कांग्रेस कहलाएगी परजीवी पार्टी - मोदी, राहुल के दिए बयान से 13 हिस्से संसद रिकॉर्ड से हटे

  1. Home
  2. Breaking news

2024 से कांग्रेस कहलाएगी परजीवी पार्टी - मोदी, राहुल के दिए बयान से 13 हिस्से संसद रिकॉर्ड से हटे

delhi


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब दिया। इससे पहले लोकसभा में NDA और विपक्ष के सांसदों ने भी स्पीच दी। दूसरी तरफ, राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर सांसदों ने चर्चा की।
मोदी ने कहा, 'कांग्रेस पार्टी 2024 से परजीवी पार्टी के रूप में जानी जाएगी। कांग्रेस जिसके साथ रहती है, उसी के वोट खा जाती है। इसके मुंह झूठ का खून लग गया है। कांग्रेस ने चुनाव में झूठ कहा कि लोगों के अकाउंट में पैसे आएंगे। 


मोदी ने राहुल पर निशाना साधा 
मोदी ने कहा, 'हमने कल सदन में बचकाना हरकत देखी। ये बालक बुद्धि का विलाप है। जब ये बालक बुद्धि पूरी तरह सवार हो जाती है तो सदन में भी ये किसी के गले पड़ जाते हैं। ये बालक बुद्धि जब अपनी सीमाएं खो देती है तो ये सदन में बैठकर आंख मारते हैं। इनकी सच्चाई पूरा देश समझ गया है। इसलिए देश आज इनसे कह रहा है कि तुमसे नहीं हो पाएगा।' इस दौरान राहुल गांधी मुस्कुराते दिखे।


 EVM पर अब भी भरोसा नहीं - अखिलेश 
 सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, 'EVM पर हमें न कल भरोसा था, न आज है, न कल होगा। हम 80 की 80 सीटें भी जीत जाएंगे तो भी EVM पर भरोसा नहीं होगा। हम EVM से जीतेंगे और EVM को हटाएंगे।'


 राहुल ने लिखी स्पीकर को चिट्‌ठी
राहुल ने 1 जुलाई को राष्ट्रपति के अभिभाषण के प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष के तौर पर पहला भाषण दिया था। 2 जुलाई को लोकसभा स्पीकर के आदेश पर राहुल के बयान से 13 हिस्सों को संसद के रिकॉर्ड से हटा दिया गया। इनमें हिंदुओं, NEET पेपर लीक, PM नरेंद्र मोदी, BJP और RSS पर किए गए कमेंट्स भी शामिल थे। राहुल ने इन हिस्सों को हटाए जाने के खिलाफ लोकसभा स्पीकर को चिट्ठी लिखी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National