पंजाब : पुलिस कार्यवाही ना होने पर दम्पति चढ़े पानी की टंकी पर , बोले - पास आए तो दे देंगे जान

  1. Home
  2. Breaking news

पंजाब : पुलिस कार्यवाही ना होने पर दम्पति चढ़े पानी की टंकी पर , बोले - पास आए तो दे देंगे जान

punjab


पंजाब में लुधियाना में पुलिस कार्यवाही ना होने पर मॉडल टाउन स्थित पानी की टंकी पर दंपती चढ़ गया। उनका आरोप था कि उसके साथ ठगी हुई है, और पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही। दंपती को टंकी पर चढ़ा देख आसपास के लोगों ने शोर मचाया। इसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी।
पुलिस ने मौके पर आकर मोर्चा संभाला और टंकी पर चढ़े पति-पत्नी को समझाने की कोशिश की। पुलिस ने दंपती से फोन पर बात की और उन्हें आश्वासन दिया कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद दंपती टंकी से उतर आया। 
उनकी पहचान हरदीप सिंह और उनकी पत्नी अमनदीप कौर निवासी धुरी के रूप में हुई है। टंकी पर चढ़े लोग चिल्लाते हुए बता रहे थे कि ग्लोबल नाम की ट्रैवल कंपनी के एजेंट ने उनसे विदेश भेजने के नाम पर 10 लाख रुपए ठग लिए हैं।
वह कई दिनों से चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही। इसी कारण आज परेशान होकर वह टंकी से कूदकर आत्महत्या करने के लिए चढ़े हैं। उन्होंने कहा कि हमारे पास आने की कोशिश की तो टंकी से कूद कर जान दे देंगे।
धुरी के रहने वाले गुरमेल सिंह ने बताया है कि उनका बेटे हरदीप सिंह और बहू अमनदीप कौर UK जाने वाले थे। दोनों ने जनवरी महीने में फाइल लगाई थी। उस वक्त ग्लोबल इमिग्रेशन की प्रबंधक राजविंदर कौर ने कहा था कि वीजा लगने के बाद पैसे देने हैं, लेकिन दूसरे महीने उन लोगों ने पैसे मांगे।
उन्होंने 10 लाख रुपए बैंक से कर्ज लेकर इमिग्रेशन प्रबंधकों को दिए। पैसे लेने के बाद इमिग्रेशन का मालिक रोजाना वीजा के नाम पर गुमराह करने लगा। जब भी वे इमिग्रेशन मालिकों से मिलने की कोशिश करते तो उनके सुरक्षा कर्मी धक्के मारकर उन्हें बाहर निकाल देते । कुल 26 लाख में सौदा हुआ था।
गुरमेल सिंह ने बताया कि पुलिस प्रशासन के पास वह चक्कर लगाकर थक चुके हैं। पुलिस कमिश्नर दफ्तर में भी शिकायत पत्र दिया था। धुरी पुलिस को लिखित शिकायत दी। अब जब धुरी पुलिस लुधियाना जानकारी लेने के लिए फोन करती है तो लुधियाना पुलिस सहयोग नहीं दे रही। यदि आरोपी ट्रैवल एजेंट पर कार्रवाई नहीं होती है तो वे आत्महत्या कर लेंगे।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National