Crime News: सगी बहनों से दुष्कर्म से मचा हड़कंप, फिर दोस्तों ने दिया ये ऑफर
Crime News: सगी बहनों से दुष्कर्म से मचा हड़कंप, फिर दोस्तों ने दिया ये ऑफर
Crime News: एक गांव में सगी बहनों से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोप है कि गोरखपुर जिले में कैंपियरगंज इलाके में 26 अक्तूबर की शाम में दोनों बहनों को दोस्तों ने बागीचे में बंधक बनाकर दुष्कर्म किया और फिर कहा कि शादी कर लो, नहीं तो बर्बाद कर देंगे।
हालांकि, घटना के बाद दोनों परिवारों के बीच समझौते की कोशिश भी हुई। चौकी पुलिस भी समझौता कराने में जुटी रही, लेकिन शुक्रवार को पीड़िता के परिजन थाने पहुंच गए और फिर दुष्कर्म, पॉक्सो व धमकी देने की धाराओं में आरोपी दोस्तों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया।
आरोपी गोविंद और कमलेश घर से फरार बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, सगी बहनों की पहले पड़ोस के गांव के युवकों से दोस्ती थी, लेकिन इस समय अनबन हो गई है। 26 अक्तूबर को 15 वर्षीय किशोरी, 17 वर्षीय बहन के साथ शाम को घर से निकली थी।
आरोप है कि घर लौटते समय रास्ते में आरोपियों ने बहनों को पकड़ लिया और फिर एक बागीचे में ले जाकर दुष्कर्म किए। सुनसान होने की वजह से कोई मदद को नहीं आ पाया, लेकिन उसी दौरान किशोरी के मामा उधर से गुजर रहे थे, शोर सुनकर वह बागीचे में गए तो आरोपी युवक फरार हो गए थे।
इसके बाद दोनों बहनों ने मामा को खुद के साथ हुई घटना की जानकारी दी। उसी दिन से दोनों परिवारों के बीच समझौते की कोशिश चलती रही। बलुआ चौकी पर भी मामला गया, लेकिन बात नहीं बनी।
समझौते का प्रयास सफल न होने पर शुक्रवार को किशोरी के घरवाले कैंपियरगंज थाने पहुंचे और केस दर्ज कराया। पुलिस ने गोविंद और कमलेश पर केस दर्ज कर लिया है।