रोहतक : नामांकन करा लौट रहे महम के BJP सांसद पर जानलेवा हमला

  1. Home
  2. Breaking news

रोहतक : नामांकन करा लौट रहे महम के BJP सांसद पर जानलेवा हमला

meham


हरियाणा के रोहतक के महम में BJP के राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। सांसद की गाड़ी के पीछे एक केंटर लगा थ। इसके ड्राइवर की मंशा सांसद की गाड़ी को टक्कर मारने व कुचलने की बताई गई है। सुरक्षा कर्मियों ने गाड़ी को भगा कर सांसद की जान बचाई। वहीं वारदात के बाद केंटर ड्राइवर मौके से फरार हो गया। महम थाना में पुलिस ने वारदात को लेकर केस दर्ज कर लिया है।
भाजपा के राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा महम के रहने वाले हैं। उनके गनमैन हरदीप सिंह ने महम थाना में दी शिकायत में बताया कि 12 सितंबर को राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा सिरसा में भाजपा प्रत्याशी का नामांकन पत्र दाखिल करवाकर रात को करीब 8 बजे पुराना बस अड्‌डा महम पहुंचे। वहां जाम लगा हुआ था। जब वे सांसद की गाड़ी से उतर कर जाम खुलवाने के लिए गया तो वहां एक केंटर सड़क के बीच में खड़ा था।
गनमैन ने बताया कि उसका ड्राइवर बतमीजी से बातें करने लगा। उनको धमकी देते हुए कहा कि ज्यादा बकवास की तो केंटर ऊपर चढ़ा दूंगा।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National