हरियाणा : करनाल में कांग्रेस नेता के बेटे पर हुआ जानलेवा हमला , मामला दर्ज
![karnal](https://k9media.live/static/c1e/client/100784/uploaded/351187f9643f7932be727a699687ca90.jpeg)
हरियाणा के करनाल में बुधवार देर रात कांग्रेस की प्रदेश महिला सचिव निशा जोगिंदर नाली के बेटे प्रिंस की कार पर हमला करने का मामला सामने आया है। हमलावर चार गाड़ियों में सवार होकर आए थे। हमलावरों ने कार के शीशे चारों तरफ से तोड़ दिए।
प्रिंस अपने दोस्तों के साथ कार में सवार था और दिल्ली से कुछ सामान लेकर लौट रहा था। प्रिंस को कोई चोट नहीं आई और उसने दोस्तों के साथ मौके से भागकर अपनी जान बचाई। प्रिंस के पिता पूर्व सरपंच जोगिंदर का आरोप है कि पुलिस की तरफ से कोई खास सहयोग नहीं मिला। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्रिंस नली ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बुधवार को वह कुछ सामान लेने दिल्ली गया था, शाम को वह करनाल पहुंचा। उसके साथ रमणीक, अंकित और आमिल भी थे। देर शाम उसने अंकित को गोल्डन स्कूल के सामने ग्रीन बेल्ट पर छोड़ा और फिर चाट मास्टर से दवा और कुछ खाने का सामान लेने सेक्टर 6 मार्केट चला गया। अचानक 10 से 15 बदमाशों ने हाथों में कुल्हाड़ी, तलवार और डंडे लेकर उसकी कार पर हमला कर दिया।
प्रिंस नली ने बताया कि बदमाशों ने कार का शीशा तोड़ दिया और कार पर चारों तरफ से हमला कर दिया। उसने और उसके साथियों ने किसी तरह कार भगाकर अपनी जान बचाई। प्रिंस ने बताया कि रमणीक ने हमलावरों में से एक को पहचान लिया, जिसका नाम अमित है। हमलावर चार कारों में सवार थे, जिनमें से एक काले रंग की वर्ना कार थी।
प्रिंस के पिता जोगिंद्र नली ने बताया कि उनके बेटे की किसी से कोई भी दुश्मनी नहीं है। हमला क्यों किया गया है, इसका कारण अभी तक भी सामने नहीं आया है। मैने रात को ही SP को कॉल किया था, लेकिन मेरा फोन नहीं उठाया गया। इमरजेंसी में कोई कॉल करता है तो कॉल का जवाब भी आना चाहिए।
प्रिंस अपने दोस्तों के साथ कार में सवार था और दिल्ली से कुछ सामान लेकर लौट रहा था। प्रिंस को कोई चोट नहीं आई और उसने दोस्तों के साथ मौके से भागकर अपनी जान बचाई। प्रिंस के पिता पूर्व सरपंच जोगिंदर का आरोप है कि पुलिस की तरफ से कोई खास सहयोग नहीं मिला। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्रिंस नली ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बुधवार को वह कुछ सामान लेने दिल्ली गया था, शाम को वह करनाल पहुंचा। उसके साथ रमणीक, अंकित और आमिल भी थे। देर शाम उसने अंकित को गोल्डन स्कूल के सामने ग्रीन बेल्ट पर छोड़ा और फिर चाट मास्टर से दवा और कुछ खाने का सामान लेने सेक्टर 6 मार्केट चला गया। अचानक 10 से 15 बदमाशों ने हाथों में कुल्हाड़ी, तलवार और डंडे लेकर उसकी कार पर हमला कर दिया।
प्रिंस नली ने बताया कि बदमाशों ने कार का शीशा तोड़ दिया और कार पर चारों तरफ से हमला कर दिया। उसने और उसके साथियों ने किसी तरह कार भगाकर अपनी जान बचाई। प्रिंस ने बताया कि रमणीक ने हमलावरों में से एक को पहचान लिया, जिसका नाम अमित है। हमलावर चार कारों में सवार थे, जिनमें से एक काले रंग की वर्ना कार थी।
प्रिंस के पिता जोगिंद्र नली ने बताया कि उनके बेटे की किसी से कोई भी दुश्मनी नहीं है। हमला क्यों किया गया है, इसका कारण अभी तक भी सामने नहीं आया है। मैने रात को ही SP को कॉल किया था, लेकिन मेरा फोन नहीं उठाया गया। इमरजेंसी में कोई कॉल करता है तो कॉल का जवाब भी आना चाहिए।