गोहाना : ट्रांसफार्मर के नीचे से निकल रहा था पशु , करंट लगने से हुई मौत

  1. Home
  2. Breaking news

गोहाना : ट्रांसफार्मर के नीचे से निकल रहा था पशु , करंट लगने से हुई मौत

gohana


भावड़ गांव में करंट लगने से पशु की मौत हो गई। पशु को करंट लगने का हादसा बुधवार शाम को ट्रांसफार्मर के नीचे से निकलने के कारण हुआ। पशुपालक शमशेर ने घटना की सूचना निगमकर्मियों को दी। घटना के बाद मौके पर एकत्रित हुए ग्रामीणों ने निगमकर्मियों से ट्रांसफार्मर व फ्यूज की ऊंचाई बढ़ाने की मांग की। पशुपालक शमशेर ने बताया कि बुधवार शाम को वह पशुओं को पानी पिलाने के लिए तालाब पर गया था। तालाब के नजदीक एक ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। ट्रांसफार्मर की ऊंचाई काफी कम है। वहीं उसके फ्यूज के तार भी नीचे लटकते रहते हैं।
तालाब से वापिस लौटते समय उसकी एक भैंस ट्रांसफार्मर के नीचे ने निकल रही थी। इस दौरान भैंस करंट की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार निगमकर्मियों को ट्रांसफार्मर की ऊंचाई बढ़ाने की मांग की है, ताकि कोई हादसा ना हो। बार-बार मांग करने के बावजूद भी उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ। ग्रामीणों ने प्रशासन से पशु की मौत का मुआवजा देने की मांग की।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National