अम्बाला : निर्दलीय उम्मीदवारों के नामांकन वापिस करवाएंगे दीपेंद्र हुड्डा
कांग्रेस में बगावत थमने का नाम नही ले रही, ऐसे में कांग्रेस के वोट बैंक को नुकसान न हो इसलिए अंबाला में कांग्रेस के प्रत्याशी निर्मल सिंह के खिलाफ नाराज कांग्रेसी निर्दलीय प्रत्याशी जसबीर मलौर और हिम्मत सिंह को मनाने के लिए सांसद व सीडब्ल्यूसी मेंबर दीपेंद्र हुड्डा अंबाला आ रहे है।
अंबाला में कांग्रेस के आपसी मनमुटाव के कारण कांग्रेस का जनाधार कम ना हो, इसके लिए 2 ऑब्जर्वर की टीम को भी अंबाला भेजा जा रहा है। सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी अंबाला में कांग्रेस के दो आजाद प्रत्याशियों के रूप में लड़ रहे जसबीर मलौर व हिम्मत सिंह के घर पर जाएंगे व आज नामांकन वापस करवाने का काम करेंगे। लेकिन सांसद दीपेंद्र हुड्डा अंबाला छावनी में आजाद उम्मीदवार के रूप में लड़ रही कांग्रेसी निर्मल सिंह की बेटी चित्रा सरवारा को मनाने नही जाएंगे।
ऐसे में कल के कई दौर की बातचीत में अंबाला शहर के दोनों नाराज कांग्रेसी आजाद प्रत्याशियों ने अपना मत स्पष्ट करते हुए कहा कि हम पर ही नामांकन वापस लेने का दबाब न बनाया जाए। अंबाला छावनी में भी आजाद प्रत्याशी चित्रा सरवारा का भी नामांकन वापस करवाया जाए। अब देखना यह है कि अंबाला शहर में सांसद व सीडब्ल्यूसी मेंबर व पर्यवेक्षक इन पर कितना प्रभाव डाल कर मना पाते है, क्योंकि आज 3 बजे तक नामांकन वापस लेने का समय है।
अंबाला में कांग्रेस के आपसी मनमुटाव के कारण कांग्रेस का जनाधार कम ना हो, इसके लिए 2 ऑब्जर्वर की टीम को भी अंबाला भेजा जा रहा है। सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी अंबाला में कांग्रेस के दो आजाद प्रत्याशियों के रूप में लड़ रहे जसबीर मलौर व हिम्मत सिंह के घर पर जाएंगे व आज नामांकन वापस करवाने का काम करेंगे। लेकिन सांसद दीपेंद्र हुड्डा अंबाला छावनी में आजाद उम्मीदवार के रूप में लड़ रही कांग्रेसी निर्मल सिंह की बेटी चित्रा सरवारा को मनाने नही जाएंगे।
ऐसे में कल के कई दौर की बातचीत में अंबाला शहर के दोनों नाराज कांग्रेसी आजाद प्रत्याशियों ने अपना मत स्पष्ट करते हुए कहा कि हम पर ही नामांकन वापस लेने का दबाब न बनाया जाए। अंबाला छावनी में भी आजाद प्रत्याशी चित्रा सरवारा का भी नामांकन वापस करवाया जाए। अब देखना यह है कि अंबाला शहर में सांसद व सीडब्ल्यूसी मेंबर व पर्यवेक्षक इन पर कितना प्रभाव डाल कर मना पाते है, क्योंकि आज 3 बजे तक नामांकन वापस लेने का समय है।