Delhi Liquor Scam: केजरीवाल की पेशी से पहले फूटा ED का बड़ा बम, AAP के एक और मंत्री राजकुमार आनंद के घर छापेमारी जारी

  1. Home
  2. Breaking news

Delhi Liquor Scam: केजरीवाल की पेशी से पहले फूटा ED का बड़ा बम, AAP के एक और मंत्री राजकुमार आनंद के घर छापेमारी जारी

delhi liquor scam,delhi liquor policy,delhi liquor case,delhi liquor scam explained,delhi liquor,delhi liquor scam case,delhi liquor news,delhi liquor policy explained,delhi liquor scam latest news,delhi liquor scam news,delhi news,delhi liquor policy scam,delhi liquor scam updates,delhi liquor scam explained in hindi,delhi excise policy case,delhi liquor shop,kavitha in delhi liquor scam,delhi liquor scam news today,delhi liquor price


Delhi Liquar Scam: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने आज शराब घोटाले के मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है. 

इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली सरकार के एक और मंत्री राजकुमार आनंद के घर पर छापेमारी की है. 


ईडी की टीम राजकुमार आनंद के सिविल लाइंस स्थित आधिकारिक आवास पर छानबीन कर रही है. 

मंत्री के अलावा ईडी की अन्य टीमें दिल्ली के 9 जगहों पर छापेमारी कर रही हैं. 

जानकारी के मुताबिक, यह छापेमारी मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जा रही है. 

सूत्रों की मानें तो राजकुमार आनंद पर हवाला लेनदेन में शामिल होने का शक है. 

इस छापेमारी को सीमा शुल्क मामले से भी जोड़कर देखा जा रहा है.  

राजकुमार आनंद साल 2020 में पहली बार पटेल नगर सीट से विधायक बने थे. इससे पहले उनकी पत्नी वीना आनंद भी इसी विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुकी हैं. 

दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम की जगह राजकुमार आनंद को कैबिनेट में शामिल किया गया था. 

बता दें बौद्ध सम्मेलन के एक कार्यक्रम में हिंदू देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी की गई थी, जहां राजेंद्र पाल गौतम भी मौजूद थे, जिसके बाद काफी बवाल हुआ था और राजेंद्र गौतम को कैबिनेट से इस्तीफा देना पड़ा था. 

बता दें कि ईडी ने दिल्ली शराब घोटाले की जांच में पूछताछ के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आज सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया है. 

इस मामले में बीते 16 अप्रैल को भी केजरीवाल से पूछताछ की गई थी. उस समय सीबीआई ने सीएम से करीब 9 घंटे तक पूछताछ की थी. 

करीब 9 महीने बाद एक बार फिर केजरीवाल से पूछताछ की जाएगी. इसके चलते सीएम दफ्तर से लेकर ईडी के कार्यालय तक सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है.  

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National