गोहाना : बीपीएस मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधिकारी को फ़ोन करके मांगी 50 लाख की फिरौती
बीपीएस (BPS) राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज के आपातकालीन वार्ड के चिकित्सा अधिकारी को रविवार को कॉल करके 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई। इसके लिए आरोपी ने चिकित्सा अधिकारी को वाट्सअप पर मैसेज भी भेजा। जिसके बाद चिकित्सा अधिकारी ने खानपुर महिला थाना में शिकायत दी। डॉ. संयम जैन ने पुलिस को बताया कि वह बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज में मेडिकल ऑफिसर कार्यरत है।
वह रविवार को करीब 11 बजकर 51 बजे अपने फ्लैट बी-17 पर था। उसी समय उसके मोबाइल पर कॉल आई और 50 लाख रुपए की फिरौती की मांग की। इसके साथ ही गाली-गलौज भी की गई। इसी के आधार पर चिकित्सा अधिकारी ने वाट्सअप पर मिले मैसेज का प्रिंट निकलवाकर पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
वह रविवार को करीब 11 बजकर 51 बजे अपने फ्लैट बी-17 पर था। उसी समय उसके मोबाइल पर कॉल आई और 50 लाख रुपए की फिरौती की मांग की। इसके साथ ही गाली-गलौज भी की गई। इसी के आधार पर चिकित्सा अधिकारी ने वाट्सअप पर मिले मैसेज का प्रिंट निकलवाकर पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।