नारनौल : महिला कांग्रेस ने जेबीटी कोर्स बंद करने पर सैंकड़ों छात्र-छात्राओं को लेकर किया प्रदर्शन

  1. Home
  2. Breaking news

नारनौल : महिला कांग्रेस ने जेबीटी कोर्स बंद करने पर सैंकड़ों छात्र-छात्राओं को लेकर किया प्रदर्शन

narnaul


हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिला के नारनौल में सरकार द्वारा जेबीटी कोर्स बंद किए जाने के विरोध में महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष डॉ. राज सुनेश यादव की अगुवाई में सैंकडों छात्र-छात्राओं ने विरोध प्रदर्शन किया। जिसके बाद उन्होंने अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन डीसी कार्यालय में दिया। विरोध प्रदर्शन पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस से शुरू हुआ, जो महावीर चौक होते हुए लघु सचिवालय पहुंचा।
इस अवसर पर डॉक्टर राज सुनेश यादव ने कहा कि जेबीटी को खत्म करके सरकार ने युवाओं के साथ बहुत भद्दा मजाक किया है। सरकार जेबीटी खत्म करके जहां युवाओं को बेरोजगार बनाने की सोच रही है, वहीं दूसरी ओर जेबीटी करवाने वाले सैंकड़ों इंस्टीट्यूट भी बंद हो जाएंगे तथा इनमें काम करने वाले लोगों के सामने भी बेरोजगारी आ जाएगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश में पहले से ही बेरोजगारी एक बड़ा मुद्दा है। मौजूदा सरकार युवाओं को रोजगार देने में बिल्कुल विफल रही है। जिसके चलते अनेक बेरोजगार युवक अपने घर पर बैठे हैं।
सरकार जॉब ओरिएंटेड कोर्स को बंद करना चाहती है। यही कारण है कि सरकार ने जेबीटी को बंद करने का फैसला लिया है। सरकार के इस फैसले से लोगों में रोष है। उन्होंने कहा कि जेबीटी बंद हो जाने की वजह से न केवल युवाओं के सामने एक ऑपच्यरुनिटी खत्म होगी। वहीं दूसरी ओर करोड़ों रुपए खर्च करके बनाए गए जेबीटी के इंस्टीट्यूट भी बंद हो जाएंगे। इससे इन इंस्टीट्यूट में काम करने वाले लोग भी बेरोजगार हो जाएंगे। इसलिए सरकार को चाहिए कि वह जेबीटी कोर्स बंद ना करें।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National