नैना चौटाला ने की BJP उम्मीदवार पर की अपमानजनक टिप्पणी , बोली - उसकी शक्ल काले नाग जैसी

  1. Home
  2. Breaking news

नैना चौटाला ने की BJP उम्मीदवार पर की अपमानजनक टिप्पणी , बोली - उसकी शक्ल काले नाग जैसी

haryana


हरियाणा में जननायक जनता पार्टी (JJP) की पूर्व विधायक और पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की मां नैना चौटाला ने पूर्व मंत्री अनूप धानक पर विवादित बयान दिया है। नैना चौटाला ने आदमपुर में JJP उम्मीदवार कृष्ण गंगवा के चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के दौरान कहा कि 'अनूप को हमने प्यार और मान-सम्मान दिया था।
मगर, अनूप से तो दोमुंहा का सांप ही बेहतर है। कम से कम उसका पता होता है कि वह किस तरफ डसेगा। एक तो भगवान ने अनूप को शक्ल ही काले नाग जैसी दी थी, ऊपर से वो काला नाग निकल भी गया। जैसे झोटा बिकता है, उसकी तरह बिक गया।'
अनूप धानक 2019 में JJP के टिकट पर विधायक बने थे। गठबंधन सरकार में उन्हें राज्यमंत्री बनाया गया। 2024 विधानसभा चुनाव ऐलान के बाद वह JJP छोड़कर BJP में शामिल हो गए थे। BJP ने उन्हें उकलाना से उम्मीदवार बनाया है।
नैना ने कहा कि हमने एससी और बैकवर्ड क्लास को भी मान-सम्मान देने में कोई कसर नहीं छोड़ी। हमने तो अनूप धानक को भी स्टेट मिनिस्टर बनाकर भेजा था। किसी के माथे पर यह नहीं लिखा होता कि यह पीठ पर छुरा घोंपेगा। जब कोई हमारे साथ खड़ा होता है ना, तो वह हमारा होता है।
मैंने उसको तब देखा था, जब उसकी चप्पलों में छेद होता था और आज वो भी मुंह ऊपर करके चल रहा है। अगर आपकी उकलाना में रिश्तेदारी है तो आप जरूर उसके खिलाफ वोट मांगने का काम करो। उसको धूल चटाने का काम करो, ताकि उसे पता चले कि देवीलाल परिवार की पीठ में छुरा घोंपने से क्या होता है।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National