भाजपा की गारंटी पर जनता को विश्वास : देवेन्द्र कौशिक
k9media
गन्नौर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी देवेन्द्र कौशिक ने कहा कि भाजपा की गारंटी पर जनता को पूरा विश्वास है क्योंकि भाजपा सरकार अपनी हर गारंटी और वादे पर खरा उतरी है। हरियाणा में तीसरी बार सरकार बनने के बाद लाडो लक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को प्रति 2100 रुपए, हर घर ग्रहणी योजना के तहत 500 रुपए में गैस सिलेंडर और हर हरियाणवी अग्रिवीर को सरकारी नौकरी देने का संकल्प लिया है। बिना खर्ची बिना पर्ची के नौकरियां दी जाएंगी। भाजपा ने नॉन स्टाप हरियाणा के लिए जितने भी संकल्प लिए हैं हर एक संकल्प को पूरा किया जाएगा। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि इसके लिए जनता अपने आशीर्वाद के साथ आने वाली 5 अक्तूबर को कमल के निशान का बटन दबाकर भाजपा को भारी मतों से जिताएं। देवेन्द्र कौशिक ने शुक्रवार को अपने जनसंपर्क अभियान के तहत गांव पुगथला की एससी चौपाल, बजाना खुर्द, बजाना कलां, तेवड़ी व नदीपुर माजरा में आयोजित जनसभाओं को संबोधित किया। कौशिक ने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस की सरकार जनता ने चुनी और अब हिमाचल की हालत तयनीय हो चुकी है। प्रदेश को विकसित बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार जरूरी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सुरक्षा का माहौल दिया है और देश की सेना भी मजबूत हुई है। भाजपा सरकार ने आतंकवाद को समाप्त करने का काम किया। कांग्रेस ने कांग्रेस ने धारा 370 पर भी भ्रम फैलाया लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक झटके में कश्मीर से धारा 370 हटाकर वहां पर शांति स्थापित की। अब कश्मीर में शांतिपूर्वक चुनाव हो रहे हैं। हर क्षेत्र में भाजपा ने अभूतपूर्व काम किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जो विकास का पहिया घूम रहा है उसको रफ्तार देने के लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार चुनें। इस अवसर पर पूर्व विधायक निर्मल चौधरी, रमेश चन्द्र कौशिक, आजाद सिंह नेहरा, संजय, रविन्द्र दिलावर, निशान छोक्कर, जसबीर दोदवा, नरेंद्र सहित अन्य मौजूद रहे।