हरियाणा आएंगे 7 राज्यों के DGP, होने जा रही हाईलेवल मीटिंग

हरियाणा में एक बड़े स्तर की मीटिंग होने जा रही है, हरियाणा में 7 राज्यों के DGP हाई लेवल इंटर स्टेट मीटिंग करने जा रहे है, इस मीटिंग में गैंगस्टर, आतंकवाद, नशा तस्करी पर मंथन करने जा रहे है.
सभी अधिकारी यहां संगठित अपराध, नशा तस्करी, आतंकवाद, गैंगस्टरों सहित अन्य आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से शामिल होंगे जिसमें उच्च स्तरीय अंतरराज्यीय समिति की बैठक आयोजित की जा रही है।
हरियाणा के पंचकूला में होने वाली इस बैठक में 7 राज्यों के पुलिस महानिदेशकों सहित एनआईए के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा भाग लिया जाएगा। इस बैठक में हरियाणा के अलावा पंजाब, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, उत्तराखंड, चंडीगढ़ के पुलिस महानिदेशकों तथा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और एनआईए के वरिष्ठ अधिकारी भाग लेंगे।
इस बैठक में अंतरराज्यीय नशा तस्करी और संगठित अपराध सहित आतंकवाद सम्बन्धित चुनौतियों से निपटने को लेकर सभी राज्यों के बीच में बेहतर तालमेल और समन्वय स्थापित करने संबंधी विषयों पर चर्चा की जाएगी।