आगरा : गोलगप्पे के ठेले पर छोटी सी बात पर हुआ विवाद , पुलिस को भी लिया चपेट में

  1. Home
  2. Breaking news

आगरा : गोलगप्पे के ठेले पर छोटी सी बात पर हुआ विवाद , पुलिस को भी लिया चपेट में

agra


घर से बाहर निकला परिवार ठेले पर मजे से खड़े होकर गोलगप्पे खा रहा था। लेकिन एक छोटी सी बात ने बड़े बवाल का रूप ले लिया। दो पक्ष में जमकर मारपीट से मामला गंभीर हो गया। सूचना पर पुलिस भी पहुंची तो उनके साथ भी मारपीट के बाद वर्दी फाड़ दी गई। मामला इतना बढ़ गया कि कई थानों की फोर्स को बुलाकर आरोपियों को काबू किया गया।
आगरा के बल्केश्वर में गोलगप्पे के दोने सड़क पर फेंकने से एक पक्ष ने दूसरे पर टिप्पणी की । कमला नगर में हुए इस पर विवाद के बाद फिर बवाल हो गया। घटना में एक ही परिवार के 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। 


क्या है मामला 
जनकपुरी कमला नगर निवासी प्रदीप गर्ग, पत्नी और बेटे आर्य और रितेश के साथ गोलगप्पे खा रहे थे।
उसी ठेले पर सादाबाद उदैना के राहुल प्रताप और लाला उर्फ रोहित खड़े थे। दोनों कमला नगर में किराए पर रहते हैं। प्रदीप के परिजन ने गोलगप्पा खाने के बाद दोना सड़क पर फेंक दिया। दोना फेंकने पर राहुल और लाला ने प्रदीप के परिजन पर टिप्पणी की। प्रदीप ने विरोध किया तो दोनों ने मारपीट होने लगी।
आरोप है कि बीच-बचाव करने पर दोनों बेटों और पत्नी को पीटा। और दोनों नशे में चूर थे। रॉड से हमला करने पर प्रदीप गंभीर रूप से घायल हो गया।  परिवार के साथ मारपीट होती देख राहगीर रुक गए। एक राहगीर ने 112 डायल कर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पीआरवी वैन पहुंच गई।
सूचना पर पुलिस पहुंची तो आरोपियों ने पुलिस पर भी हमला बोल दिया। उनके साथ मारपीट के बाद वर्दी भी फाड़ दी गई। बवाल की सूचना पर कई थानों का फोर्स पहुंच गया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एसीपी ने बताया कि गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया जा रहा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National