पानीपत : जीटी रोड़ पर 720 ग्राम अफीम के साथ ड्रग तस्कर गिरफ्तार
हरियाणा के पानीपत में सीआईए-3 (CIA -3) पुलिस ने पेप्सी पुल के पास जीटी रोड पर एक ड्रग तस्कर को 720 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान रविंद्र उर्फ अपू निवासी आर्य नगर घरौंडा करनाल के रूप में हुई है। आरोपी झारखंड से कम कीमत पर अफीम खरीदकर घरौंडा और पानीपत में तस्करी के लिए लेकर आया था।
इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह नशा करने का आदी है। अपनी नशे की लत पूरी करने व शॉर्टकट तरीके से मोटे पैसे कमाने के लिए करीब 1 सप्ताह पहले झारखंड से एक युवक से 1 किलो अफीम डेढ़ लाख रुपए में खरीदकर लाया था।
जिसमें उसने कुछ अफीम नशा करने में खर्च कर दी और कुछ बेच दी। बची 720 ग्राम अफीम को बेचने के लिए वह शनिवार को पानीपत पेप्सी पुल के नीचे ग्राहक की फिराक में आया था, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को रविवार को कोर्ट में पेश कर 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि सीआईए-3 की टीम गश्त व जांच पड़ताल के दौरान जीटी रोड पर बाबरपुर के पास मौजूद थी। टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि संदिग्ध किस्म का एक युवक जीटी रोड पर पेप्सी पुल के नीचे खड़ा है। युवक के पास मादक पदार्थ होने की संभावना है।
सूचना को पुख्ता मानते हुए पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी तो सामने खड़ा एक युवक पुलिस टीम को आते देखकर वापस मुड़कर तेज कदमों से चलने लगा। पुलिस ने कुछ कदमों पर ही युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान रविंद्र उर्फ अपू निवासी आर्य नगर घरौंडा के रूप में बताई। ड्यूटी मजिस्ट्रेट ईटीओ सतपाल की उपस्थिति में युवक की तलाशी ली तो उसकी पहनी हुई कैपरी की जेब से 720 ग्राम अफीम बरामद हुई।
इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह नशा करने का आदी है। अपनी नशे की लत पूरी करने व शॉर्टकट तरीके से मोटे पैसे कमाने के लिए करीब 1 सप्ताह पहले झारखंड से एक युवक से 1 किलो अफीम डेढ़ लाख रुपए में खरीदकर लाया था।
जिसमें उसने कुछ अफीम नशा करने में खर्च कर दी और कुछ बेच दी। बची 720 ग्राम अफीम को बेचने के लिए वह शनिवार को पानीपत पेप्सी पुल के नीचे ग्राहक की फिराक में आया था, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को रविवार को कोर्ट में पेश कर 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि सीआईए-3 की टीम गश्त व जांच पड़ताल के दौरान जीटी रोड पर बाबरपुर के पास मौजूद थी। टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि संदिग्ध किस्म का एक युवक जीटी रोड पर पेप्सी पुल के नीचे खड़ा है। युवक के पास मादक पदार्थ होने की संभावना है।
सूचना को पुख्ता मानते हुए पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी तो सामने खड़ा एक युवक पुलिस टीम को आते देखकर वापस मुड़कर तेज कदमों से चलने लगा। पुलिस ने कुछ कदमों पर ही युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान रविंद्र उर्फ अपू निवासी आर्य नगर घरौंडा के रूप में बताई। ड्यूटी मजिस्ट्रेट ईटीओ सतपाल की उपस्थिति में युवक की तलाशी ली तो उसकी पहनी हुई कैपरी की जेब से 720 ग्राम अफीम बरामद हुई।