नारनौल : 2 किलो गंजे के साथ पश्चिम बंगाल का नशा तस्कर गिरफ्तार

  1. Home
  2. Breaking news

नारनौल : 2 किलो गंजे के साथ पश्चिम बंगाल का नशा तस्कर गिरफ्तार

narnaul


हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के नारनौल में पुलिस ने पश्चिम बंगाल के एक व्यक्ति के पास से करीब 2 किलो गांजा नशीला पदार्थ बरामद किया गया है। इस बारे में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
सीआईए पुलिस ने नारनौल शहर के गांव लगते रघुनाथ पुरा के पास नेशनल हाईवे के पुल के नजदीक नाकेबंदी कर पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर निवासी एक व्यक्ति से 1 किलो 870 ग्राम नशीला पदार्थ गांजा बरामद गया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि पश्चिम बंगाल निवासी शंकर अपने बैग में गांजा डालकर उसको बेचने की फिराक में है। इसके बाद पुलिस ने गांव रघुनाथ पुरा के नजदीक नेशनल हाईवे के पुल पर नाकेबंदी की।
यहां पर पुल के ऊपर एक लड़का आता हुआ दिखाई दिया। जिसको पकड़कर पूछने पर उसने अपना नाम शंकर बताया। उसको तलाशी लेने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट बुलाया गया। इसके बाद ईटीओ राजेंद्र सिंह को ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाकर शंकर के बैग की तलाशी ली गई। जिसमें उसके पास एक किलो 870 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने जब उससे नशीले पदार्थ का लाइसेंस मांगा तो वह लाइसेंस नहीं दिखा पाया। इसके बाद पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National