दुष्यंत चौटाला ने दी भूपेंद्र हुड्‌डा को चुनौती बोले - अब तो कांग्रेस जीतने के करीब है...

  1. Home
  2. Breaking news

दुष्यंत चौटाला ने दी भूपेंद्र हुड्‌डा को चुनौती बोले - अब तो कांग्रेस जीतने के करीब है...

haryana


हरियाणा विधानसभा चुनावों का ऐलान होते ही जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के नेता और पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस को चुनौती दी है। चौटाला ने कांग्रेस को राज्यसभा उपचुनाव में कैंडिडेट खड़ा करने की चुनौती दी है। दुष्यंत चौटाला ने पार्टी के विधायकों के इस्तीफे का जिक्र करते हुए कहा है कि 21 अगस्त हरियाणा राज्यसभा उपचुनाव के नामांकन की अंतिम तिथि है। अब तो हमारे 4-5 विधायक भी कांग्रेसी हो चुके हैं। अब तो कांग्रेस का उम्मीदवार चुनाव जीतने के क़रीब है। अगर भूपेन्द्र हुड्डा की बीजेपी से सांठगांठ नहीं है तो वो राज्यसभा चुनाव में उम्मीदवार खड़ा करे। हम पहले से ही बीजेपी के ख़िलाफ़ वोट करने का वादा कर चुके हैं।

दुष्यंत चौटाला ने इसके बाद एक्स पर शायराना अंदाज में कटाक्ष भी किया है। चौटाला ने लिखा है कि जेल के डर से बार-बार बिकता रहे, उधर का हो और इधर का दिखता रहे। कांग्रेस ने राज्यसभा चुनावों के लिए अपने पत्ते नहीं खोले हैं। कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने कहा था कि अगर उनके पास संख्याबल होता तो वह विनेश फाेगाट को राज्यसभा में भेज देते। हरियाणा में राज्यसभा की सीट भूपेंद्र हुड्‌डा के बेटे दीपेंद्र हुड्‌डा के इस्तीफे के बाद खाली हुई है। दीपेंद्र हुड्डा लोकसभा चुनावों में रोहतक से चुनाव जीते हैं। वे इन दिनों कांग्रेस की 'हरियाणा मांगे हिसाब' यात्रा को लेकर लोगों के बीच में हैं। कांग्रेस की तरह सत्तारूढ़ बीजेपी ने भी पत्ते नहीं खोले हैं। चर्चा है कि बीजेपी कांग्रेस छोड़कर आई किरण चौधरी को राज्यसभा भेज सकती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National