भिवानी : इको ने बाइक को मारी टक्कर , युवक की मौत; चालक फरार

  1. Home
  2. Breaking news

भिवानी : इको ने बाइक को मारी टक्कर , युवक की मौत; चालक फरार

bhiwani


भिवानी जिले में आज हादसा हो गया जहां इको गाड़ी की टक्कर लगने से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि बाइक पर सवार उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया।
दोनों को सामान्य अस्पताल लाया गया। वहां पर चिकित्सकों ने घायल विरेन्द्र को मृत घोषित कर दिया। उसके भाई घायल योगेन्द्र को गंभीर हालत के कारण पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। परिजन घायल को हिसार के एक निजी अस्पताल ले गए हैं। सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना की जांच शुरू कर दी है।
जींद जिले के हैबतपुर निवासी राजबीर ने बताया कि उसका दामाद कुंगड़ गांव निवासी विरेन्द्र आज दोपहर को बाइक पर सवार होकर अपने भाई योगेन्द्र के साथ गांव से भिवानी की तरफ आ रहा था।
भिवानी के तिगड़ाना मोड़ हांसी रोड़ पर इको गाड़ी ने उनकी बाइक में टक्कर दे मारी। जिस कारण विरेन्द्र की मौत हो गई। जबकि उसका छोटा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने दोनों को भिवानी के सामान्य अस्पताल पहुंचाया। वहां से घायल योगेन्द्र को डॉक्टरों ने पीजीआई रेफर कर दिया।
मृतक के ससुर राजबीर ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना की छानबीन शुरू कर दी है। इको गाड़ी चालक अपनी गाड़ी को वहीं छोड़ कर फरार हो गया। मृतक के ससुर ने बताया कि घायल योगेन्द्र को उपचार के लिए हिसार के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।

 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National