हिसार : बरवाला में घर में घुसकर की युवक से मारपीट , आरोपी थे कंपनी में पूर्व हेल्पर
हरियाणा के हिसार के बरवाला में पुलिस ने एक व्यक्ति की शिकायत पर जबरदस्ती घर में घुसने, चोट मारने व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में 3 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
गांव इमलोटा (चरखी दादरी) निवासी नरेंद्र ने बताया कि वह वर्तमान में बयानाखेड़ा गांव में न्यू डायमंड लॉजिस्टिक में नौकरी करता है और गांव में ही विकास के मकान में किराए पर रहता है। 22 अगस्त को शाम 7:30 बजे वह अपने मकान में बैठकर नौकरी का हिसाब किताब बना रहा था तो तभी अमित व कुलदीप तथा प्रदीप जबरदस्ती दरवाजे पर लात मार कर उनके कमरे में घुस गए।
आरोपी अमित के हाथ में डंडा और प्रदीप के हाथ में प्लास्टिक की पाइप थी और उन्होंने उसे पीटना शुरू कर दिया और कुलदीप ने उसे पकड़ लिया। जिससे मुझे काफी चोटें लगी। शोर मचाने पर मेरा मालिक वीरेंद्र सिंह आ गया, उसने आरोपियों से छुड़वाने की कोशिश की। इस दौरान आरोपी अमित ने मेरे गले से दो तोले सोने की चेन छीन ली तथा जाते-जाते बोला कि या तो गांव छोड़ जाना नहीं तो जान से मार देंगे।
नरेंद्र ने बताया कि अमित और प्रदीप उनके यहां बतौर हेल्पर नौकरी करते थे और इन्होंने हमारे दो टैंकरों की सर्विस टंकी से लगभग 30 हजार रुपए का तेल चोरी कर लिया था। इसलिए मालिक ने इनको नौकरी से निकाल दिया था। इस कारण आरोपी उससे रंजिश रखते थे।
शिकायतकर्ता नरेंद्र को इलाज के लिए हांसी के हस्पताल में ले जाया गया लेकिन गम्भीर स्थिति को देखते हुए हिसार के नागरिक अस्पताल में रेफर कर दिया गया। पुलिस ने नरेंद्र की शिकायत पर उपरोक्त तीनों आरोपियों के खिलाफ जबरदस्ती घर में घुसने, चोट मारने, धमकी देने, सामान छिनने के आरोपों में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
गांव इमलोटा (चरखी दादरी) निवासी नरेंद्र ने बताया कि वह वर्तमान में बयानाखेड़ा गांव में न्यू डायमंड लॉजिस्टिक में नौकरी करता है और गांव में ही विकास के मकान में किराए पर रहता है। 22 अगस्त को शाम 7:30 बजे वह अपने मकान में बैठकर नौकरी का हिसाब किताब बना रहा था तो तभी अमित व कुलदीप तथा प्रदीप जबरदस्ती दरवाजे पर लात मार कर उनके कमरे में घुस गए।
आरोपी अमित के हाथ में डंडा और प्रदीप के हाथ में प्लास्टिक की पाइप थी और उन्होंने उसे पीटना शुरू कर दिया और कुलदीप ने उसे पकड़ लिया। जिससे मुझे काफी चोटें लगी। शोर मचाने पर मेरा मालिक वीरेंद्र सिंह आ गया, उसने आरोपियों से छुड़वाने की कोशिश की। इस दौरान आरोपी अमित ने मेरे गले से दो तोले सोने की चेन छीन ली तथा जाते-जाते बोला कि या तो गांव छोड़ जाना नहीं तो जान से मार देंगे।
नरेंद्र ने बताया कि अमित और प्रदीप उनके यहां बतौर हेल्पर नौकरी करते थे और इन्होंने हमारे दो टैंकरों की सर्विस टंकी से लगभग 30 हजार रुपए का तेल चोरी कर लिया था। इसलिए मालिक ने इनको नौकरी से निकाल दिया था। इस कारण आरोपी उससे रंजिश रखते थे।
शिकायतकर्ता नरेंद्र को इलाज के लिए हांसी के हस्पताल में ले जाया गया लेकिन गम्भीर स्थिति को देखते हुए हिसार के नागरिक अस्पताल में रेफर कर दिया गया। पुलिस ने नरेंद्र की शिकायत पर उपरोक्त तीनों आरोपियों के खिलाफ जबरदस्ती घर में घुसने, चोट मारने, धमकी देने, सामान छिनने के आरोपों में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।