गुरुग्राम : मोबाइल पर भेजा फर्जी लिंक लेकिन नहीं कर पाया फ्रॉड , पुलिस ने किए मंसूबे नाकाम
हरियाणा के गुरुग्राम में लोगों को फर्जी लिंक भेजकर ठगने वाले एक साइबर ठग के मंसूबों पर पुलिस ने पानी फेर दिया। गुरुग्राम साउथ पुलिस के साइबर क्राइम सेल ने समय पर एक्शन लेते हुए ठग के बैंक अकाउंट और उसमें पड़ी रकम को भी फ्रीज करवा दिया। साइबर क्राइम सेल को 27 जुलाई को एक शिकायत मिली जिसमे बताया गया कि 26 जुलाई को उसके मोबाइल फोन पर मैसेज आया जिसमें एक लिंक दिया गया था। मैसेज में कहा गया कि पुरस्कार जीतने के लिए उसे लिंक पर क्लिक करना होगा। लिंक पर क्लिक करने के बाद जैसे ही उसने ओटीपी शेयर किया, उसके बैंक खाते से 4 लाख एक हजार रुपए निकल गए।
शिकायतकर्ता के अनुसार, बैंक खाते से अमाउंट कटने का मैसेज आते ही उसे अपने साथ फ्रॉड होने का अंदेशा हो गया। उसने तुरंत पुलिस से संपर्क किया और शिकायत दे दी। साइबर क्राइम सेल की टीम ने तत्परता से एक्शन लेते हुए उस बैंक से संपर्क किया जिसमें रकम ट्रांसफर हुई थी। पुलिस ने बैंक अधिकारियों से बात करके ठग के अकाउंट को फ्रीज करवा दिया।
पुलिस ने जब उस बैंक खाते से जुड़ी डिटेल निकली तो पता चला कि ठगे गए 4 लाख एक हजार 529 रुपए बैंक अकाउंट में ही पड़े हैं। पुलिस बैंक से संपर्क करके यह खाता खोलने वाले की जानकारी जुटा रही है ताकि अपराधी तक पहुंचा जा सके।
शिकायतकर्ता के अनुसार, बैंक खाते से अमाउंट कटने का मैसेज आते ही उसे अपने साथ फ्रॉड होने का अंदेशा हो गया। उसने तुरंत पुलिस से संपर्क किया और शिकायत दे दी। साइबर क्राइम सेल की टीम ने तत्परता से एक्शन लेते हुए उस बैंक से संपर्क किया जिसमें रकम ट्रांसफर हुई थी। पुलिस ने बैंक अधिकारियों से बात करके ठग के अकाउंट को फ्रीज करवा दिया।
पुलिस ने जब उस बैंक खाते से जुड़ी डिटेल निकली तो पता चला कि ठगे गए 4 लाख एक हजार 529 रुपए बैंक अकाउंट में ही पड़े हैं। पुलिस बैंक से संपर्क करके यह खाता खोलने वाले की जानकारी जुटा रही है ताकि अपराधी तक पहुंचा जा सके।