करनाल : मूवी देखने गए परिवार पर मॉल में हुआ हमला , अभद्र भाषा पर टोकने पर विवाद

  1. Home
  2. Breaking news

करनाल : मूवी देखने गए परिवार पर मॉल में हुआ हमला , अभद्र भाषा पर टोकने पर विवाद

karnal


हरियाणा के करनाल के K3C मॉल में देर रात को बदमाश घुस गए और एक परिवार पर चाकूओं और लोहे की रॉड से जानलेवा हमला कर दिया। मॉल में परिवार गांधी-3 मूवी देखने के लिए आया था। जिसमें एक युवक घायल हो गया।  
घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और युवक को घायल अवस्था में करनाल के ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया। पुलिस मॉल में लगे CCTV कैमरों को खंगाल रही है।  

ये है मामला 
करनाल के सुभाष गेट निवासी विक्की शर्मा अपने परिवार के साथ K3C मॉल में गांधी-3 मूवी देखने के लिए पहुंचा था। विक्की शर्मा का आरोप है कि मॉल में एक और कपल मूवी देख रहा था। वे मूवी के दौरान सोफ्ट ड्रिंक पी रहे थे, लेकिन उस सोफ्ट ड्रिंक में शराब मिलाई हुई थी। कपल अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहा था। जिनको ऐसा न करने के लिए टोका गया, लेकिन कपल को टोकना महंगा पड़ गया।
विक्की ने बताया कि कपल ने फोन करके बाहर से बदमाशों को बुला लिया। जहां आरोपियों ने हमारे ऊपर रॉड और चाकूओं से हमला कर दिया। जिसमें मौती नगर निवासी एक युवक जिसका नाम ग्रीस बताया जा रहा है उसको चाकू लगे है। जिसको गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां पर उसका इलाज चल रहा है।
विक्की शर्मा और अन्य ने मॉल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिया है। आरोप है कि इतने बड़े मॉल में सुरक्षा के लिए गार्ड तो तैनात किए गए है, लेकिन किसी भी गार्ड ने कोई कदम नहीं उठाया। हमलावर मॉल के अंदर घुस भी गए और वारदात को अंजाम भी दे गए, लेकिन सुरक्षा गार्ड ऐसे ही देखते रहे। इन्होंने बीच बचाव तक नहीं किया, उल्टा हमें ही भाग जाने के लिए बोल दिया। एक युवक भी घायल हुआ है, जिसको ट्रामा सेंटर भेज दिया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National