यमुनानगर : नाबालिग बच्ची से रेप और हत्या के कारण परिजनों ने लगाया जाम
हरियाणा के यमुनानगर जिले के बूडिया इलाके में 18 तारीख को नाबालिग बच्ची से रेप के बाद उसकी निर्मम हत्या किए जाने के मामले को लेकर आज पीड़ित बच्ची के परिजनों ने जगाधरी से बूडिया जा रहे मार्ग पर इंसाफ की मांग को लेकर जाम लगा दिया। पीड़ित बच्ची के आरोपी को फांसी की सजा दिए जाने की मांग को लेकर परिजनों ने 2 घंटे से अधिक समय हो गया के मुख्य मार्ग को जाम कर दिया।
यह मुख्य मार्ग जगाधरी से बूड़िया साहिब गुरुद्वारा की ओर जा रहा है। इस मार्ग से कई गांव का मुख्य रास्ता जुड़ा हुआ है। जाम लगाए जाने की सूचना मिलते ही भारी पुलिस पर मौके पर पहुंचा और नाबालिग बच्ची के परिजनों को जाम खुलवाने को लेकर लगातार समझ रहे हैं, लेकिन मृतक बच्ची के परिजन आरोपी को फांसी की सजा दिए जाने की मांग को लेकर पड़े हुए हैं।
उनका कहना है कि जब तक आरोपी को फांसी की सजा नहीं होगी, वह यहां से नहीं हटेंगे, ना ही रोड जाम को खोलेंगे। पुलिस को सूचना मिलते ही थाना प्रभारी जसवीर सिंह और डीएसपी रमेश गुलिया मौके पर पहुंचे और परिजनों को लगातार समझने का प्रयास कर रहे हैं कि उनकी मांगों को जल्द पूरा कर दिया जाएगा, लेकिन जाम लगने वाले लोग और परिजन अभी भी आरोपी को फांसी की मांग को लेकर बैठे है।