सीएम योगी का ऐलान; इन 19 जिलों के किसानों का होगा कर्ज माफ, देखे लिस्ट
k9media.live
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 19 जिलों के 33 हजार से ज्यादा किसानों को बड़ा तोहफा दिया है. सरकार किसानों का 190 करोड़ रुपये का कर्ज माफ कर रही है. राज्य सरकार 19 जिलों के 33 हजार किसानों का 190 करोड़ रुपये कर्ज माफ कर रही है.
कर्ज राहत पर राजपत्र जारी-
2017 में सीएम योगी की सरकार बनने के बाद कैबिनेट ने किसानों का कर्ज माफ करने का फैसला लिया था. जिसके तहत लाखों किसानों का कर्ज माफ किया गया. उस दौरान जो भी किसान किसी भी कारण से लापता थे. अब 33,408 किसानों का भी 190 करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया जाएगा. इस संबंध में योगी सरकार ने गजट भी जारी कर दिया है.
किसानों के लिए राहत भरा फैसला-
कभी-कभी बाढ़ और सूखा जैसी प्राकृतिक आपदाएँ किसानों की फसलें नष्ट कर देती हैं। ऐसे में किसान मुनाफा न कमा पाने की स्थिति में कृषि ऋण माफ नहीं कर पाते हैं। सरकार के कर्ज माफी के फैसले से किसानों को राहत मिलेगी. हालाँकि, लोन की अवधि वर्ष 2016 से पहले की होनी चाहिए।
तकनीकी कमियों के कारण कुछ किसानों को नहीं मिली कर्ज माफी-
यूपी में 2017 की कर्जमाफी के दौरान तकनीकी खामियों के कारण कुछ किसानों का कर्ज माफ नहीं हो सका था. इनमें से कुछ किसान हाईकोर्ट चले गए थे. हाईकोर्ट ने इन किसानों को कर्जमाफी का लाभ देने का आदेश दिया था. योगी सरकार ने इन किसानों के साथ-साथ अन्य किसानों का भी कर्ज माफ करने का फैसला किया है जो कर्ज माफी के पात्र हैं।
ये भी पढ़ें :
* ज्यादा बिजली बिल से है परेशान तो खर्च करें 250 रुपए; एक झटके में आधा हो जाएगा बिल
* 43 इंच स्मार्ट टीवी पर धाकड़ डिस्काउंट, फिर नहीं मिलेगा इतना सस्ता
* बैंक की छूटियों को लेकर हुआ बड़ा बदलाव; अब हफ्ते में पांच दिन ही खुलेंगे बैंक
* हरियाणा के युवाओं के लिए Good News! अब CET परीक्षा में बुलाए जाएंगे 15 गुना उम्मीदवार
* अपने प्यार को पाने पाकिस्तान पहुंची भारत की अंजू, जानकर पति रह गया भौचक्का, जाने क्या है पूरा मामला
* हांसी में प्राइवेट अस्पताल सील:गर्भ जांच की सूचना पर PNDT टीम की रेड; चकमा देकर भागी डॉक्टर
* सांवलिया सेठ के दरबार में आया 9 करोड़ से अधिक का दान, दानपात्र में सोना-चांदी भी
* Haryana Roadways: खाटू श्याम, सालासर बालाजी, हरिद्वार के लिए रोडवेज का टाइम टेबल जारी
* Haryana Weather: अगले 3 घंटों में हरियाणा के इन जिलों में गरज के साथ बरसेंगे बादल, अर्लट जारी