मेरठ : किसानो का 20 घंटो से धरना जारी, तले पकौड़े; पर्चे कटने से नाराज
मेरठ में गन्ना समिति डेलिगेट्स के चुनाव में किसानों के 102 पर्चे कैंसिल हो गए। इससे गुस्साए किसान और भाकियू कार्यकर्ताओं ने पूरी रात थाने पर धरना दिया। रात में मोहिउद्दीनपुर में धरना वाली जगह से उठकर किसान परतापुर थाने पहुंच गए। किसानों ने थाना परिसर में ही ट्रैक्टर-ट्राली खड़ी कर दी, वहीं कुर्सियां लगाकर धरने पर बैठ गए।
देर रात SSP डॉ. विपिन ताडा खुद किसानों को मनाने पहुंचे। हाथ जोड़कर वह किसानों को मनाते रहे। किसान नेता विजयपाल घोपला सहित अन्य किसानों से धरना खत्म करने का आग्रह किया गया, लेकिन किसान नहीं माने। रातभर किसानों का थाने पर धरना चला, जो शनिवार सुबह भी जारी है।
सुबह किसानों ने थाने में ही कडाही चढ़ा दी। गोभी के पकौड़े तले और चाय बनाकर नाश्ता किया। अभी भी किसान अपनी मांग पर अड़े हैं। किसानों की मांग है कि चुनाव में जो पर्चे कैंसिल किए गए हैं उनको बहाल किया जाए। किसानों ने सत्ताधारी दल के दबाव में चुनाव होने का आरोप लगाया। दोपहर को राकेश टिकैत भी पहुंचेंगे। किसानों की संख्या बढ़ती जा रही है।
किसान नेता विजयपाल घोपला ने कहा कि सत्ताधारी दल चुनाव नहीं चाहता। इसलिए पूरे चुनाव पर अपना कब्जा कर लिया है। सारे किसानों के पर्चे कैंसिल करा दिए हैं। सहकारी गन्ना विकास समिति चुनाव के डेलिगेट्स नामांकन में शुक्रवार को मोहिउद्दीनपुर गन्ना सोसाइटी में नामांकन पर्चों की जांच में चुनाव अधिकारी द्वारा 255 नामांकन पर्चों में से 102 पर्चे निरस्त कर दिए गए।
देर रात SSP डॉ. विपिन ताडा खुद किसानों को मनाने पहुंचे। हाथ जोड़कर वह किसानों को मनाते रहे। किसान नेता विजयपाल घोपला सहित अन्य किसानों से धरना खत्म करने का आग्रह किया गया, लेकिन किसान नहीं माने। रातभर किसानों का थाने पर धरना चला, जो शनिवार सुबह भी जारी है।
सुबह किसानों ने थाने में ही कडाही चढ़ा दी। गोभी के पकौड़े तले और चाय बनाकर नाश्ता किया। अभी भी किसान अपनी मांग पर अड़े हैं। किसानों की मांग है कि चुनाव में जो पर्चे कैंसिल किए गए हैं उनको बहाल किया जाए। किसानों ने सत्ताधारी दल के दबाव में चुनाव होने का आरोप लगाया। दोपहर को राकेश टिकैत भी पहुंचेंगे। किसानों की संख्या बढ़ती जा रही है।
किसान नेता विजयपाल घोपला ने कहा कि सत्ताधारी दल चुनाव नहीं चाहता। इसलिए पूरे चुनाव पर अपना कब्जा कर लिया है। सारे किसानों के पर्चे कैंसिल करा दिए हैं। सहकारी गन्ना विकास समिति चुनाव के डेलिगेट्स नामांकन में शुक्रवार को मोहिउद्दीनपुर गन्ना सोसाइटी में नामांकन पर्चों की जांच में चुनाव अधिकारी द्वारा 255 नामांकन पर्चों में से 102 पर्चे निरस्त कर दिए गए।