गोहाना : कथूरा में जलघर के फ़िल्टर सिस्टम के कारण नहीं मिल रहा साफ़ पेयजल , ग्रामीणों में रोष

  1. Home
  2. Breaking news

गोहाना : कथूरा में जलघर के फ़िल्टर सिस्टम के कारण नहीं मिल रहा साफ़ पेयजल , ग्रामीणों में रोष

kathura


कथूरा गांव के जलघर का फिल्टर सिस्टम खराब होने के कारण ग्रामीणों को नहरी पेयजल की सप्लाई नहीं मिल रही है। ग्रामीणों ने जलापूर्ति विभाग द्वारा फिल्टर सिस्टम की सफाई नहीं कराने पर रोष प्रकट किया। ग्रामीणों का आरोप है कि एक सप्ताह से लेबर होने के बावजूद फिल्टर की सफाई नहीं कराई जा रही है। ग्रामीणों ने विभाग से जल्द ही फिल्टर सिस्टम की सफाई करवाकर नहरी पानी की सप्लाई देने की मांग की।
ग्रामीण मुकेश नरवाल, सतीश, राजेश नरवाल, सत्यवान का कहना है कि गांव में पेयजल सप्लाई के लिए दो जलघर होने के बावजूद ग्रामीणों को नहरी पेयजल की सप्लाई नहीं मिल रही है। नहर से जलघर के तालाब में मिट्टी मिला हुआ पानी आने से फिल्टर सिस्टम सही ढंग से काम नहीं कर रहा है। अधिकारियों के अनुसार फिल्टर सिस्टम में रेत जमा होने से पानी फिल्टर नहीं हो रहा है। इसके चलते विभाग गांव में ट्यूबवेल से पानी की सप्लाई दे रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने बीते सप्ताह अधिकारियों ने फिल्टर सिस्टम की सफाई कराने की मांग की थी। ग्रामीणों की मांग पर फिल्टर साफ करने के लिए लेबर पहुंच गई है, लेकिन काम शुरू नहीं हुआ है। लेबर होने के बावजूद फिल्टर सिस्टम की सफाई शुरू नहीं होने से ग्रामीणों में रोष है।
जलघर के फिल्टर सिस्टम में मिट्टी जमा हो गई है। फिल्टर सिस्टम की सफाई के लिए लेबर पहुंच चुकी है। जल्द ही फिल्टर की सफाई शुरू करवा दी जाएगी। फिल्टर साफ होने के बाद गांव में नहरी पेयजल की सप्लाई देनी शुरू कर दी जाएगी। - जितेंद्र कुमार, जेई, जलापूर्ति विभाग, गोहाना।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National