सोनीपत : पटाखों की फैक्ट्री में लगी आग, 3 लोगो की मौत
हादसे में करीब 6 दर्जन लोग बुरी तरह झुलस गए हैं। झुलसे मजदूरों को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है। आग गैस सिलेंडर में लीकेज के कारण लगी थी।
कुछ ही देर में आग फैल गई और उसमें काम कर रहे मजदूरों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला। आग लगने के बाद गांव में अफरातफरी मच गई। ग्रामीणों ने उसमें काम कर रहे लोगों को बाहर निकाला।
ग्रामीणों के अनुसार 3 व्यक्तियों की आग मे जलने से मौत हो गई है, जबकि 5 अन्य को गंभीर हालत में रोहतक पीजीआई ले जाया गया है। पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन में लगी है।
मृतकों की अभी पहचान नहीं हुई है। ग्रामीणों के अनुसार उनको नहीं पता था कि यहां मकान में पटाखे बनाए जा रहे हैं। माना जा रहा है कि पटाखा फैक्ट्री अवैध रूप से चल रही थी। पुलिस इसके मालिक का पता लगाने का प्रयास कर रही है।