गोहाना : मातूराम हलवाई की जलेबी की मशहूर दुकान में जनरेटर रूम में लगी आग
रविवार को शहर में आंबेडकर चौक के निकट मातूराम हलवाई की जलेबी की मशहूर दुकान में जनरेटर रूम में आग लग गई। जनरेटर रूम तीसरी मंजिल पर है और यहां शार्ट सर्किट के चलते आग लगी। पास में काम कर रहे हलवाई और कामगार समय रहते बाहर निकल गए। दमकल विभाग की टीम ने फायरब्रिगेड की गाड़ी सहायता से आग पर काबू पाया।
मनोज गुप्ता ने आंबेडकर चौक के पास मातूराम हलवाई के नाम से दुकान कर रखी है। मातूराम हलवाई की जलेबियां काफी प्रसिद्ध हैं। रविवार दोपहर को तीसरी मंजिल पर बने जनरेटर रूम में शार्ट-सर्किट होने से आग लग गई। यहां पर हलवाई औैर कारीगर अपना सामान भी रखते थे। आग तेजी से फैल गई। पास में काम कर रहे हलवाई व कारीगर वहां से दूर हट गए। इसके बाद कारीगरों और आसपास के दुकानदारों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हुए। दमकल विभाग की टीम ने फायरब्रिगेड की गाड़ी सहायता से आग पर काबू पाया।
मनोज गुप्ता ने आंबेडकर चौक के पास मातूराम हलवाई के नाम से दुकान कर रखी है। मातूराम हलवाई की जलेबियां काफी प्रसिद्ध हैं। रविवार दोपहर को तीसरी मंजिल पर बने जनरेटर रूम में शार्ट-सर्किट होने से आग लग गई। यहां पर हलवाई औैर कारीगर अपना सामान भी रखते थे। आग तेजी से फैल गई। पास में काम कर रहे हलवाई व कारीगर वहां से दूर हट गए। इसके बाद कारीगरों और आसपास के दुकानदारों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हुए। दमकल विभाग की टीम ने फायरब्रिगेड की गाड़ी सहायता से आग पर काबू पाया।