गुरुग्राम के पावर हाउस में लगी आग , सोहना में हुआ अँधेरा ; बिजली सप्लाई ठप

  1. Home
  2. Breaking news

गुरुग्राम के पावर हाउस में लगी आग , सोहना में हुआ अँधेरा ; बिजली सप्लाई ठप

gurugram


हरियाणा के गुरूग्राम जिला के सोहना की चुंगी के समीप स्थित 66 केवी पावर हाउस में बने इंकमर में सोमवार को रात आठ बजे अचानक आग लग गई। पवार हाउस में एक बड़ा धमाका हुआ। देखते ही देखते आग ने भयानक रूप ले लिया। इससे बिजली की मेन केबल भी जल गई। इससे सोहना कस्बा व गांव के कई हिस्सों की बिजली सप्लाई ठप हो गई।
पावर हाउस में आग लगने के बाद वहां तैनात कर्मचारियों ने पावर हाउस में लगे आग के उपकरणों का उपयोग कर आग पर करीब एक घंटे में काबू पाया। फायर कर्मियों ने बताया कि उन्हें किसी भी तरह की सूचना नहीं दी गई। कर्मचारियों ने एक 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग किस तरह लगी इसका कोई भी खुलासा नहीं हो सका।
66 केवी ट्रांसफॉर्मर को आग लगने से सोहना शहर आस पास लगती सोसायटी एमवीएन, जीएलएस लोहटकी, सिरसका, धुनेला व रोज का मेंव औद्योगिक क्षेत्र का 33 केवी व कुछ हिस्सों में बिजली सप्लाई प्रभावित हुई। खबर लिखे जाने तक बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी। मौके पर बिजली कर्मचारियों की टीम पावर हाउस को दुरुस्त करने में लगी हुई थी। एचवीपीएन के एसएससी सुभाष ने बताया कि ब्लास्ट के साथ इन कमर में आग लगी है। जिस कारण बिजली कुछ घंटे के लिए प्रभावित होगी, लेकिन जल्द ही इसे दुरुस्त कर दिया जाएगा।

 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National