जोधपुर : पटाखों की दुकान में लगी आग; खड़ी बाइक जली

  1. Home
  2. Breaking news

जोधपुर : पटाखों की दुकान में लगी आग; खड़ी बाइक जली

jodhpur


राजस्थान के जोधपुर में पटाखों की दुकान में आग लगते ही धमाका हो गया। बम के साथ ही रॉकेट जलकर उड़ने लगे। कुछ की सेकंड में आग भभक गई। दूर-दूर तक लपटें लगी और लोग इधर-उधर भागने लगे। इस दौरान दुकान के बाहर बैठा एक युवक गिर गया। एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आग की लपटें दिखाई दे रही है। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आधे घंटे में आग पर काबू पाया। मामला फलोदी के नागौर रोड का है।
फलोदी थानाधिकारी रामेश्वर दयाल ने बताया कि होटल सिटी पाइंट के पास सोमवार रात साढे 7 बजे पटाखों की अस्थाई दुकान में आग लगने की सूचना मिली थी। किसी के सिगरेट जलाकर माचिस की तीली फेंकने का अंदेशा है। दुकान मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
थानाधिकारी ने बताया कि अमीन घोसी (27) पुत्र जमालदीन निवासी फलोदी ने पटाखों की अस्थाई दुकान लगा रखी थी। अचानक आग लगते ही धमाके की आवाज हुई। पटाखें की दुकान के बाहर बैठा दुकान मालिक का भाई नशीर नाम का लड़का भागने लगा लेकिन गिर गया। उसे प्राइवेट हॉस्पिटल लेकर गए। प्राथमिक इलाज के बाद जोधपुर रेफर किया गया। दुकान मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार दुकानदार ने लाइसेंस के लिए अप्लाई कर रखा था। जिसे 28 अक्टूबर को लाइसेंस मिला था। मगर दुकानदार लाइसेंस मिलने से पहले ही दुकान संचालित करने लगा था।
एक राहगीर ने बताया- हम शॉपिंग करने बाजार आए थे। दुकान में आग लगने के साथ ही तेज धमाके की आवाज आ रही थी। रॉकेट इधर-उधर उछलते दिखाई दिए। आस-पास के लोग इधर-उधर भागने लगे। पुलिस व फायर ब्रिगेड पहुंची और आग को बुझाया।
पटाखे की दुकान के पास स्थित श्री श्याम साइकिल स्टोर के संचालक गणेश जीनगर ने बताया- शाम को वह अपनी दुकान पर काम कर रहा था। इस दौरान अचानक पटाखे चलने की आवाज आई। मैने देखा कि पटाखों की दुकान में आग लग गई है। जिसमें मैने तुरंत दुकान का शटर बंद कर दिया। इसके बाद दुकान के पास रखे पानी के टैंक से आग बुझाई में मदद में जुट गया। इस दौरान मेरी बाइक की सीट और टंकी जल गई। करीब 10 मिनट तक आसमान में पटाखे फूटते रहे।
आग लगने पर कुछ पटाखे पास की एक ऑटो पॉर्ट्स की दुकान में जाकर भी गिरे। इस दौरान आग की लपटें और पटाखे फूटते देखकर लोगों ने वीडियो बना लिए। जिममें में आग की भभकती लपटें नजर आ रही है। आग में पटाखा दुकानदार की बाइक जल गई एक बाइक सहित दुकान के बाहर रखी मेज कुर्सी भी जलकर राख हो गई।
फलोदी एसपी पूजा अवाना ने बताया कि अवैध रूप से तंग गलियों में पटाखे बेचने वालों को लेकर मंगलवार को थाना अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं। अगर कोई अवैध रूप से गतिविधि संचालित करता मिला तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।  

 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National