गोहाना : गैस सिलेंडर फटने से हैंडलूम शोरूम में लगी आग
शहर में रोहतक रोड स्थित एक हैंडलूम के शोरूम में शनिवार रात को आग लग गई। इसके साथ ही शोरूम में रखा एक गैस-सिलेंडर भी फट गया। आग की सूचना आसपास के लोगों ने शोरूम के मालिक व दमकल विभाग की टीम को दी। इस पर शहर व आसपास के दमकल केंद्रों की 6 गाड़ियों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला।
रोहतक में सेक्टर-4 निवासी नवदीप ने बताया कि गोहाना में रोहतक रोड पर तीन मंजिला बिल्डिंग बनी हुई है। यहां उसने किराए पर एक भवन लेकर हैंडलूम का शोरूम बना रखा है। उसने बीती 26 अप्रैल को ही लग्जरी लिविंग के नाम से शोरूम खोला था। उसके अनुसार रात करीब ढ़ाई बजे उसे मोबाइल पर शोरूम में आग लगने की सूचना मिली। इस पर वह रात करीब तीन बजे ही शोरूम पर पहुंच गया था। वहां पर पुलिस व दमकल विभाग की टीम पहले से ही मौजूद थी।
आसपास के लोगों ने बताया कि रात को करीब दो बजे धमाका होने से उनकी नींद खुली। जब वे अपने घरों से बाहर आए तो हैंडलूम के शोरूम में आग लगी हुई थी। आग तेजी से फैल गई। इस पर दमकल केंद्र के कर्मचारियों ने आसपास के केंद्रों की चार और गाड़ियों को बुलाया, जिसके बाद करीब तीन घंटे की कोशिश करने के बाद आग पर काबू पाया गया। नवनीत के अनुसार आग लगने के कारण उसे लाखों रुपए का नुकसान हो गया।