रोहतक : कुआं पूजन पर उत्साहित होकर की फायरिंग , घर की ही महिला के पेट में लगी गोली , हालत नाजुक

  1. Home
  2. Breaking news

रोहतक : कुआं पूजन पर उत्साहित होकर की फायरिंग , घर की ही महिला के पेट में लगी गोली , हालत नाजुक

rohtak


महम थाना क्षेत्र के भैणी मातो गांव में मंगलवार रात को बच्चे के कुंआ पूंजन समारोह में हुई हर्ष फायरिंग के दौरान एक महिला को गोली लग गई। महिला के घायल होने के बाद समारोह में खुशिया शोर में बदल गई। आनन-फानन घायल महिला को रोहतक के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से गुरुग्राम मेदांता के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने अपनी ओर से दो युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
महम पुलिस ने बताया कि भैणी मातो गांव के प्रवीन की पत्नी को कुछ दिन पहले बेटा हुआ था। उसी की खुशी में कुंआ पूजन समारोह का आयोजन मंगलवार को किया गया था। शाम करीब साढ़े छह बजे डीजे से नाच गाना हो रहा था और उसी दौरान भराण गांव निवासी  प्रवीण के रिश्तेदार अमन उर्फ मोनू और उसका दोस्त उग्र उर्फ ढांडा ने भी डीजे पर डांस करना शुरू कर दिया। इस दौरान उग्र उर्फ ढांडा ने अपने असले से हर्ष फायरिंग करनी शुरू कर दी।
हर्ष फायरिंग के दौरान डीजे के पास खड़ी प्रवीण की बड़ी भाभी सुषमा के पेट में जाकर गोली लग गई। गोली लगने के बाद वह घायल होकर गिर गई और खुशी के माहौल में भगदड़ गई। आनन-फानन घायल सुषमा को रोहतक के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत खराब होने पर उन्हें मेदांता गुरुग्राम के लिए रेफर कर दिया। वहां पर डॉक्टरों ने ऑपरेशन करके पेट से गोली तो निकाल दी है, लेकिन अभी भी खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों की ओर से कोई शिकायत नहीं दी गई तो महम थाने के एसआई नरेंद्र सिंह की शिकायत पर अमन उर्फ मोनू और उसका दोस्त उग्र उर्फ ढांडा के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National