हरियाणा : पूर्व CM हुड्डा के पास है इतनी जायदाद , खुद से ज्यादा पत्नी के नाम प्रॉपर्टी

  1. Home
  2. Breaking news

हरियाणा : पूर्व CM हुड्डा के पास है इतनी जायदाद , खुद से ज्यादा पत्नी के नाम प्रॉपर्टी

bhupender


हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा खुद करोड़पति हैं, लेकिन उनकी पत्नी आशा हुड्‌डा उनसे अमीर है। फिलहाल भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा के पास 1850 ग्राम सोना और 25 किलो चांदी हैं। वहीं उनकी पत्नी आशा हुड्‌डा के पास 3300 ग्राम सोना व 10 किलो चांदी है।
भूपेंद्र हुड्‌डा की चल संपत्ति 3.46 करोड़ तो आशा हुड्‌डा की चल संपत्ति 3.74 करोड़ है। वहीं भूपेंद्र हुड्‌डा के पास अचल संपत्ति 7.29 करोड़ व आशा हुड्‌डा के पास अचल संपत्ति 11.99 करोड़ है। पूर्व सीएम हुड्‌डा के पास रिवाल्वर, राईफल और पिस्तौल भी है।
पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह द्वारा चुनाव आयोग को दिए एफेडेविट में बताया गया है कि उनके खिलाफ 8 केस दर्ज हैं। जिनमें से चार केसों में जांच चल रही है और 4 केस कोर्ट में पहुंच चुके हैं और कोर्ट में सुनवाई चल रही है। सभी आठों केस 2015 से लेकर 2019 तक अलग-अलग जगहों पर दर्ज किए गए हैं।
पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा के नाम एक रिवाल्वर, एक राईफल और एक पिस्तौल भी है। पूर्व सीएम हुड्‌डा व उनकी पत्नी के नाम एक भी वाहन ही नहीं हैं। वहीं, पूर्व सीएम के पास 4 लाख 52 हजार व उनकी पत्नी के पास 3 लाख 70 हजार रुपए कैश हैं। भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा के पास 16.305 एकड़ व उनकी पत्नी आशा हुड्‌डा के पास 4.84 एकड़ कृषि भूमि है। पूर्व सीएम के नाम 438 वर्ग गज की 2 दुकानें व उनकी पत्नी के नाम 360 वर्ग गज की दुकान हैं। पूर्व सीएम हुड्‌डा के नाम 7253 वर्ग गज आवासीय भूमि व उनकी पत्नी आशा हुड्‌डा के नाम 11386.29 वर्ग गज आवासीय भूमि है।

 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National