गोहाना: सेब की डील में दुकानदार से 14.50 लाख रुपये की धोखाधड़ी
शहर में नई सब्जी मंडी के दुकानदार से एक व्यक्ति ने सेब की डील करके 14.50 लाख रुपये ठग लिए। आरोपित ने दुकानदार से कश्मीर में भी पैसे दिलवाए थे। पैसे लेने के बाद आरोपित ने उसके पास सेब नहीं भिजवाई। पैसे वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दी गई। दुकानदार की शिकायत पर शहर थाना गोहाना में मामला दर्ज किया गया।
गांव रामगढ़ के गुलाब ने शहर में नई सब्जी मंडी में फलों की दुकान कर रखी है। वह शुभम कश्यप से सेब मंगवाता था। गुलाब ने पुलिस को बताया कि उसने सेब मंगवाने के लिए वर्ष 2023 में मई, सितंबर में शुभम को तीन लाख रुपये दिए। उसने तीन लाख रुपये का गत्ता खरीदकर उसके पास भेजा। उससे सेब खरीदने के लिए चार लाख रुपये कश्मीर में किसानों को दिलाए गए। आरोपित ने साढ़े चार लाख रुपये नकद लिए। गुलाब के अनुसार उससे शुभम ने कुल 14.50 लाख रुपये की ठगी की है। अब आरोपित रुपये मांगने पर जान से मारने की धमकी देता है।
गांव रामगढ़ के गुलाब ने शहर में नई सब्जी मंडी में फलों की दुकान कर रखी है। वह शुभम कश्यप से सेब मंगवाता था। गुलाब ने पुलिस को बताया कि उसने सेब मंगवाने के लिए वर्ष 2023 में मई, सितंबर में शुभम को तीन लाख रुपये दिए। उसने तीन लाख रुपये का गत्ता खरीदकर उसके पास भेजा। उससे सेब खरीदने के लिए चार लाख रुपये कश्मीर में किसानों को दिलाए गए। आरोपित ने साढ़े चार लाख रुपये नकद लिए। गुलाब के अनुसार उससे शुभम ने कुल 14.50 लाख रुपये की ठगी की है। अब आरोपित रुपये मांगने पर जान से मारने की धमकी देता है।