हरियाणा : कांवड़ लाने के दौरान हुई कहासुनी के कारण दोस्त की गोली मारकर हत्या
हरियाणा के झज्जर में एक 32 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। पुलिस के अनुसार, इस वारदात को अंजाम युवक के ही 2 दोस्तों ने ही दिया। वे बाइक पर सवार होकर आए और युवक पर फायरिंग कर दी।
इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जब उसे अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। साथ ही आरोपियों की तलाश भी जारी हैं।
असोधा पुलिस थाना प्रभारी सुनील कुमार के मुताबिक घटना शनिवार को घटित हुई। झज्जर के गांव रोहद निवासी मनजीत काे गोली मारकर हत्या की गई । वह गांव के श्याम जी मंदिर के पास था। उस समय 2 बाइक सवार लड़कों ने घटना को अंजाम दिया।
प्राथमिक जांच में पता चला है कि दोनों हमलावर भी गांव के ही हैं। वारदात को अंजाम देने के बाद से ही दोनों आरोपी फरार हैं। उनकी गोली लगने के बाद मनजीत गंभीर रूप से घायल हुआ था। उसे लेकर गांव के ही लोग अस्पताल पहुंचे।
कावड़ लाने के दौरान हुई थी कहासुनी
वहां से डॉक्टर ने उसकी हालत ज्यादा गंभीर देखते हुए रोहतक PGI रेफर किया था। वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने पुलिस को भी सूचना दी थी।आज मनजीत के शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा।
पुलिस का यह भी कहना है कि हमलावर दोनों युवक मृतक मनजीत के दोस्त ही हैं। ये तीनों एकसाथ हाल ही में कांवड़ लेकर भी आए। कांवड़ लाने के दौरान ही इनके बीच कुछ कहासुनी हुई थी। गांव के लोग बताते हैं कि शिवरात्रि पर जल चढ़ाने के बाद गांव में भी इनके बीच कुछ कहासुनी हुई। इसके बाद दोनों युवकों ने मनजीत की हत्या कर दी।